War 2 Movie : धमाल नहीं मचा पाई रितिक व जूनियर एनटीआर की जोड़ी, स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले टिकट खिड़की पर दो बड़े बजट की मल्टीस्टारर फिल्मों वार 2 और कुली की टक्कर हुई थी।
हालांकि, कुल घरेलू कमाई के मामले में वार 2 पर कुली भारी पड़ी, लेकिन हिंदी में वार 2 का पलड़ा भारी रहा। रितिक रोशन अभिनीत वार 2 साल 2019 में प्रदर्शित फिल्म वार की सीक्वल है।
Read Also : Samsung Laptop : भारत में बनने लगे सैमसंग के लैपटाप जाने ओर जानकारी
वहीं Coolie में रजनीकांत के साथ नागार्जुन अक्किनेनी, श्रुति हासन और उपेंद्र भी अहम भूमिकाओं में हैं। दोनों ही फिल्में समीक्षकों को प्रभावित नहीं कर पाई। देशभर में हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी प्रदर्शित हुई वार 2 को गुरुवार को हिंदी में 29 करोड़, तेलुगु में 22:75 करोड़ और तमिल में सिर्फ 25 लाख रुपये की ओपनिंग मिली।
पहले तीन दिन (गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार) फिल्म ने हिंदी में 99.5 करोड़, तेलुगु में 42.2 करोड़ तथा तमिल में 90 लाख रुपये कमाए। घरेलू टिकट खिड़की पर फिल्म की कुल कमाई 142.6 करोड़ रुपये रही।

वहीं तमिल के साथ हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में प्रदर्शित कुली को गुरुवार को तमिल में 44.5 करोड़, हिंदी में 4.5 करोड़, तेलुगु में 15.5 करोड़ तथा कन्नड़ में 50 लाख रुपये की ओपनिंग मिली। पहले तीन दिनों में कुली की कमाई तमिल में 104.7 करोड़, हिंदी में 15.05 करोड़ और तेलुगु में 38.25 करोड़, कन्नड़ में 1.25 करोड़ रुपये रही।
इस तरह सभी भाषाओं को मिलाकर घरेलू टिकट खिड़की पर फिल्म ने कुल 159.25 करोड़ रुपये कमाए।
NOTE :-
अस्वीकरण : दोस्तों ओर भी अन्य जानकारी के लिये आप हमारी वेबसाइट khbree.com पर अपडेट रहें आपको Jobs & Entertainment आदि अन्य सभी जानकारी के लिए हमारी साइट पर अपडेट रहे। ओर जानकारी अच्छी लगे तो पोस्ट को शेयर ओर कमेंट जरूर करे दोस्तों व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को भी जॉइन करे। दोस्तों आप हमारे YouTube चैनल, पर भी Visit करें।
