कलेक्टर कार्यालय नरसिंहपुर के जनसुनवाई हाल में मंगलवार 17 दिसम्बर को जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोगों ने कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले को अपनी समस्यायें बताई और आवेदन दिये। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों के समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न आवेदनों का मौके पर भी निराकरण कराया।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह सहित अन्य अधिकारियों ने भी लोगों की समस्यायें सुनी व आवेदन लिए और समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में 87 आवेदन आये।
उद्यम सखी का 6 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
आपको बता दें कि सामान्य उद्यमिता विकास प्रबंधन- ईडीपी (उद्यम सखी) का 6 दिवसीय प्रशिक्षण 11 से 16 दिसम्बर तक सेंट आरसेटी- ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नरसिंहपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 34 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
34 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित
इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को बताया गया कि कृषि के अलावा गैर कृषि कार्य करने के लिए उद्यम सखी ग्रामीण स्तर पर आजीविका मिशन द्वारा रखी जा रही है। इसमें वह ग्रामीणों को व्यवसाय, कंपनी गैर कृषि से जुड़ी जरूरतों का व्यवसाय करने के लिए प्रेरित करेंगे। किराना, मनिहारी दुकान, चक्की, सिलाई कार्य, कपड़ा दुकान, चाय- नास्ता की दुकान, चाट- फुल्कुी की दुकान लगाकर अपनी आजीविका चलाने के लिए उद्यम सखी ग्रामीण में समूह की महिलाओं को जागरूकता प्रदान करेंगी।
ऋण या मुद्रा योजना के तहत आवेदन कर लोन ले सकती हैं
समूह द्वारा निर्मित सामग्री को प्रत्येक गांव में उद्यम सखी के द्वारा व्यवसाय से जोड़कर कम दाम में गांव में ही अच्छा सामान उपलब्ध करायेंगी और आजीविका का साधन बनायेंगी। साथ ही अपने व्यवहार, बातचीत का तरीका अच्छा करके व्यवसाय को और आगे बढ़ायेंगी। यदि वित्तीय आवश्यकता समूह की महिलाओं को होती है, तो समूह के माध्यम से ऋण या मुद्रा योजना के तहत आवेदन कर लोन ले सकती हैं।
इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम श्रीमती मीना परते, डीएम आजीविका श्री मनीष, निदेशक श्रीमती अनामिका मल्ल, संकाय सदस्य श्रीमती शिखा कुशवाहा, श्रीमती सिंधु शर्मा, अन्य अधिकारी- कर्मचारी और प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन व आभार श्री आशीष नामदेव ने किया। ब्यूटी पार्लर का दिया जायेगा 30 दिवसीय प्रशिक्षण
महिला ब्यूटी पार्लर का दिया जायेगा 30 दिवसीय प्रशिक्षण
जिले की ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए सेंट आरसेटी- ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नरसिंहपुर द्वारा बेसिक कम्प्यूटर, कम्प्यूटर एकाउंटिंग और महिला ब्यूटी पार्लर का 30 दिवसीय आवासीय नि:शुल्क प्रशिक्षण एक जनवरी 2025 से प्रारंभ किया जायेगा। उक्त प्रशिक्षण के लिए ग्रामीण क्षेत्र की महिलायें 21 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2024 तक साक्षात्कार देने आ सकती हैं। प्रशिक्षण के दौरान रहना, खाना व आवास नि:शुल्क मुहैया कराया जायेगा।
साक्षात्कार 21 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक होगा
प्रशिक्षण के लिए महिला को 10 वीं पास, ग्रामीण क्षेत्र की महिला, 18 से 45 वर्ष की आयु और जिले की निवासी होना चाहिये। यह प्रशिक्षण सुभाष वार्ड, जिला पंचायत कार्यालय के पास सेंट आरसेटी नरसिंहपुर में होगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 07792- 234355 पर सम्पर्क किया जा सकता है। यह जानकारी निदेशक सेंट आरसेटी नरसिंहपुर ने दी है।
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत जिले की 6 जनपद पंचायत नरसिंहपुर, गोटेगांव, करेली, चांवरपाठा, चीचली और सांईखेड़ा में क्लस्टर बनाकर ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार 18 दिसम्बर को जनपद पंचायत नरसिंहपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत इमलिया, मुराछ, बंधी व पिठेहरा, जनपद पंचायत गोटेगांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुंआर व बेलखेड़ी।
जनपद पंचायत करेली के अंतर्गत ग्राम पंचायत मिढ़ली व सिमरिया कलां, जनपद पंचायत चांवरपाठा के अंतर्गत ग्राम पंचायत ठुटी, मनकवारा व चिरचिरा के संबंधित ग्राम पंचायत भवन, जनपद पंचायत चीचली के अंतर्गत ग्राम पंचायत पनागर व माल्हनवाड़ा नार. के संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय और जनपद पंचायत सांईखेड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत जमाड़ा, खैरीपाली, मुंआर व बोदरी में शिविर लगाये जायेंगे।
18 दिसम्बर नगरीय निकायों के 10 वार्डों के लिए लगाये जायेंगे शिविर
मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर जिले के नगरीय निकायों में लगाये जा रहे हैं। इन शिविर के माध्यम से वंचित पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकर कर उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत 18 दिसम्बर को नगर पालिका परिषद नरसिंहपुर के नेहरू वार्ड, शंकर वार्ड, निरंजन वार्ड, महाजनी वार्ड, नरसिंह वार्ड, संजय वार्ड व किसानी वार्ड के लिए श्री नरसिह मंदिर प्रांगण में, नगर पालिका परिषद करेली के नरसिंह वार्ड के लिए ब्रिज के नीचे, नगर पालिका परिषद गोटेगांव के गांधी वार्ड के लिए आसरा स्थल पानी की टंकी और नगर परिषद तेंदूखेड़ा के रानी लक्ष्मीबाई वार्ड के लिए पुरानी नगर परिषद ई- लाईब्रेरी के सामने शिविर लगाये जायेंगे।
चीचली व सालीचौका में 18 दिसम्बर को आयोजित होगा शिविर
वयोश्री एवं एडिप योजनांतर्गत एल्मिको द्वारा दिव्यांगजनों एवं वृद्वजनों को सहायक उपकरण प्रदाय करने के लिए जिले में चिन्हांकन एवं परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर जनपद पंचायत चांवरपाठा व नगर परिषद चीचली और नगर परिषद सालीचौका के लिए 18 दिसम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सालीचौका में आयोजित किया जायेगा।
आपको बता दे कि उक्त शिविर में दिव्यांगजनों एवं वृद्वजनों को समग्र आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र/ गरीबी रेखा कार्ड, यूडीआईडी आदि दस्तावेज साथ में लाना होगा। यह जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नरसिंहपुर ने दी है।
जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स समिति की बैठक 26 दिसम्बर को
कलेक्टर के निर्देशानुसार माह दिसम्बर 2024 को खनिज विभाग की जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स समिति की बैठक आगामी 26 दिसम्बर को सायं 4 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी। प्रभारी अधिकारी खनिज शाखा नरसिंहपुर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने कहा है।