Railway Teacher Recruitment 2025: Notification Out for 753 Post, Apply Online रेलवे शिक्षक भर्ती 2025

Railway Teacher Recruitment 2025 आपको बता दे कि Railway Recruitment Board (RRB) के तरफ से एक बहुत ही अच्छी भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी की गई है, इसके तहत भर्ती Primary Teacher (PRT), Trained Graduate Teacher (TGT), Post Graduate Teacher (PGT), के पदों के लिए निकाली गयी है, जिसके के लिए कुल मिलाकर भर्ती 753 पदों पर निकाली गई है,Railway Teacher Recruitment 2025 के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार से ऑनलाइन के माध्यम में आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

आपको बता दें कि Railway Teacher Recruitment 2025-तो अगर आप भी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं इनके लिए आवेदन कौन-कौन कर सकते हैं कैसे कर सकते हैं Railway Teacher Recruitment 2025 के लिए कौन उम्मीदवार योग्य है और इसका चयन प्रक्रिया क्या होगा और इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताई गई है आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।

Railway Teacher Recruitment 2025 Overviews

Post TypeJob Vacancy
Post NamePrimary Teacher (PRT), Trained Graduate Teacher (TGT), Post Graduate Teacher (PGT)
Official Websitehttps://www.rrbapply.gov.in/
Total Post753
Apply ModeOnline
Start Date07-01-2025
Last Date06-02-2025

Railway Teacher Recruitment 2025 Important Dates

EventDate
Apply Start Date07-01-2025
Apply Last Date06-02-2025

Railway Teacher Recruitment 2025 Post Details

Post NameNo.of.PostEducational Qualifications
Primary Teacher or PRT18812th Exam Passed with 2-years DElEd or 4-years BElEd from an institution recognised by the NCTE
Trained Graduate Teacher or TGT338Graduation Degree with 2-year DElEd/BEd or 3-years BEd.MEd from an NCTE-recognized institution, and have passed the CTET for Paper-2 OR 4-year BA.BEd, BSc.BEd or BElEd from NCTE-recognized institution and passed the CTET for Paper-2
Post Graduate Teacher or PGT187Post Graduation Degree with 2-years BEd, 4-years BA.BEd or BSc.BEd, or 3-years BEd.MEd from an institution recognised by the NCTE
Physical Training Instructor or PTI18Graduation Degree with a Diploma in Physical Training or B.P.Ed. and 10+2 skills of physical training education in English Medium
Librarian10Graduation Degree with Library Course
Lab. Assistant0712th Exam Passed with Physics and Chemistry
Music Tutor03Graduation Degree in Music
Female Assistant Teacher0112th Exam Passed with 2-year DElEd, Pass in TET, Teaching skills in English Medium
Total Post753

Railway Teacher Recruitment 2025 Salary?

  • PGT
    Pay Scale 8
    Rs. 47,600/-
    TGT
    Pay Scale 7
    Rs. 44,900/-
    PRT
    Pay Scale 6
    Rs. 35,400/-
    Assistant Teacher (Female) (Junior School)
    Pay Scale 6
    Rs. 35,400/-
    Librarian
    Pay Scale 6
    Rs. 35,400/-
    Laboratory Assistant (School)
    Pay Scale 4
    Rs. 25,500/-
    Music Teacher
    Pay Scale 6
    Rs. 35,400/-
    Physical Training Instructor
    Pay Scale 7
    Rs. 44,900/-

Railway Teacher Recruitment 2025 Application Fee

Categoryfees
GEN/ EWS/ OBC₹500
SC/ST/PWD₹250
All Female₹250

Age Limit

  • Minimum Age: 18 years
  • Maximum Age: 48 years

Required To Documents

  • Online Assessment Test.
  • Practical Assessment Test.
  • Language Proficiency Test.
  • Document Verification.

How To Apply Online Railway Teacher Recruitment 2025

  • सबसे पहले आप सभी को Railway Recruitment Board (RRB) के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा या नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
  • ओर इसके बद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको इसके लिए आवेदन करने का लिंक मिलेगा.
  • उसके बाद जिस पर आपको क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके बाद आपको इसका Login ID & Password मिलेगा.
  • आपको फिर जिसके माध्यम से Login करके आप इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
  • ओर इसके बाद आप  Login करके ऑनलाइन आवेदन को सही-सही से भर सकते हैं, और उसमें मांगी गई सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सही प्रकार से scan करके upload  करे.
  • अंत में उसके बाद Online Application Form  को final submit करने के बाद Print out जरूर निकाल ले।

Railway Teacher Recruitment 2025 Important Links

Home Page 🔗Click here
Online Apply 🔗Click here
Official Notification 🔗Click here
Official Website 🔗 Click here

FAQ

रेलवे में टीटी की भर्ती कब निकलेगी 2025 में?

आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) भारतीय रेलवे के लिए 9000 से अधिक टिकट चेकर्स (TTE) की भर्ती करने के लिए तैयार है, जो रेलवे क्षेत्र में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जनवरी 2025 में शुरू होगी।

रेलवे की भर्ती की लास्ट डेट क्या है?

आपको बता दें कि आवेदन शुरू होते ही अभ्यर्थी रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन पत्र भरने की लास्ट डेट 6 फरवरी 2025 तय की गई है।

रेलवे में टीचर कैसे बने?

आपको बता दें कि आरआरबी की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 12वीं, संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री, स्नातकोत्तर की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से होनी चाहिए। टीचिंग वाले पदों पर आवेदन करने के लिए बीएड, डीएलएड, टीईटी परीक्षा पास होना जरूरी है।

रेलवे परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं?

आपको बता दें कि आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में सामान्य विज्ञान और गणित में 25-25 प्रश्न होते हैं। जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग में 30 प्रश्न और जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर्स में 20 प्रश्न होते हैं । हमने नीचे विषयवार वेटेज प्रदान किया है।

रेलवे में नौकरी लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?

आपको बता दें कि रेलवे हर साल RRB ग्रुप डी परीक्षा आयोजित करता है. 18 से 33 साल के लोग इसके ल‍िए फॉर्म भर सकते हैं. इसके ल‍िए आपको 10वीं पास सर्टिफिकेट या आईटीआई डिग्री या डिप्लोमा की जरूरत पड़ेगी और इन पदों के ल‍िए सीबीटी फॉर्म में लिख‍ित परीक्षा होती है और उसके बाद PET और डॉक्‍यूमेंट वेर‍िफ‍िकेशन होता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *