जन-कल्याण अभियान और जन-कल्याण पर्व 11 दिसम्बर से शुरू

युवा, नारी, किसान और गरीब के कल्याण एवं विकास के लिये प्रदेश में 11 दिसम्बर से 26 जनवरी 2025 तक मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान चलाया जायेगा। इसमें केन्द्र और राज्य सरकार की शत-प्रतिशत सैचुरेशन में चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं और लक्ष्य प्रदान की गयी योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाये। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने सोमवार को आयोजित साप्ताहिक टीएल बैठक में मौजूद विभागीय अधिकारियों को दिये।

प्रदेश में जन-कल्याण पर्व भी मनाया जायेगा

उन्होंने बताया कि 11 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक प्रदेश में जन-कल्याण पर्व भी मनाया जायेगा। इसमें 34 हितग्राही मूलक, 11 लक्ष्य आधारित और 63 अन्य सेवाओं को आम नागरिकों तक सहज रूप से पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है।

आमजन की समस्याओं का होगा निराकरण

अभियान अवधि में शहरी और ग्रामीण अंचलों में शिविर लगाकर आमजन की समस्याओं का निराकरण और पात्र हितग्राहियों को चिन्हांकित कर योजनाओं का लाभ दिया जाये। जन-कल्याण अभियान के लिये समय-सीमा में अधिकारी- कर्मचारियों के सम्पर्क दल के गठन और योजनाओं के लाभ से वंचित नागरिकों को चिन्हांकित करने के निर्देश दिये।

पल्स पोलियो अभियान 08 से 10 दिसंबर तक चलाया जाएगा

ज़िले की सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों के समस्त वार्डों में लगने वाले शिविरों के स्थान और तिथि का रोस्टर बनाकर प्रचारित- प्रसारित भी किया जाये। शिविरों की मॉनीटरिंग के लिये नगरीय क्षेत्रों में जोन स्तर पर और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक पंचायत क्लस्टर पर एक सेक्टर अधिकारी की नियुक्ति की जाये।

कलेक्टर श्रीमती पटले ने सीएम हेल्पलाइन की विस्तृत समीक्षा की

बैठक में कलेक्टर श्रीमती पटले ने सीएम हेल्पलाइन की विस्तृत समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि विभागों द्वारा समय सीमा में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण नहीं करने से ज़िले की रैंकिंग में असर पड़ता है। यह स्थिति निर्मित नहीं हो। सभी विभाग प्रमुख इस बात का ध्यान रखें।

दिव्यागों को सहायक उपकरण वितरण

दिव्यांगो के चिन्हांकन और उन्हें सहायक उपकरण वितरण करने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में क्षेत्र के लोगों को शिविर की जानकारी की सूचना पूर्व से प्रदान की जाये, ताकि शिविर का लाभ उन्हें मिल पाये। इन कैंपों में संबंधित अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग का अमला मौजूद रहे। यह सुनिश्चित करें कि शिविर का आयोजन समय पर हो।

जनपद पंचायत सीईओ और समस्त सीएमओ को निर्देशित किया

बैठक में कलेक्टर श्रीमती पटले ने जनपद पंचायत सीईओ और समस्त सीएमओ को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्रांतर्गत मृत हो चुके व्यक्तियों और जारी हुए मृत्यु प्रमाण पत्र का मिलान प्रति माह करें। सड़क निर्माण एजेंसी तीव्र मोड़ो पर उगी झाड़ियाँ कटवायें, ताकि दुर्घटना ना हो।

रोड उन्नयन के अन्तर्गत किए जाने वाले कार्यों के संबंध में संबंधित विभाग पहले रोड की स्थिति और बाद में रोड की स्थिति का वास्तविक फोटो के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत करें। समस्त एसडीएम अपने अपने अनुभाग में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन करायें।

बैठक में मौजूद रहे अधिकारी

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी सहित अन्य जिला अधिकारी मौजूद थे। ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में जुड़े थे।

Hello I'm Ramkumar Patel Editor in Chief Khbree.in Khbree.in Site is a Professional online news portal Here we will provide you only interesting content, which you will like very much.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment