Project Kusha : प्रोजेक्ट कुशा के तहत बनाई जाएंगी तीन तरह की मिसाइलें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Me

Project Kusha : सुदर्शन चक्र प्रोजेक्ट के पहले चरण में भारत ने कम व मध्यम दूरी के लिए इंटीग्रेटेड एअर डिफेंस वेपन सिस्टम (आइएडीडब्ल्यूएस) का पहला सफल परीक्षण किया है। इसमें प्रोजेक्ट कुशा के तहत तीन तरह की मिसाइल विकसित की जाएंगी। ये तीन मिसाइलें 150 किलोमीटर, 250 किलोमीटर और 350 किलोमीटर की दूरी पर दुश्मन के हवाई हमले को विफल करने में सक्षम होंगी।

 

Read Also : Gaganyaan Parachute : गगनयान पैराशूट प्रणाली के लिए Air-Drop परीक्षण सफल

 

VSHO RADS की मारक क्षमता

कमान सेंटर से विश्लेषण के आधार पर कम रेंज वाले और धीमी गति से होने वाले हमले के लिए एडवांस वेरी शार्ट रेंज एअर डिफेंस सिस्टम मिसाइलें (वीएसएचओआरएडीएस) (वीएसएचओ आरएडीएस) सक्रिय की जाती हैं।

ऐसे हुआ सफल परीक्षण उड़ान परीक्षणों के दौरान दो तेज रफ्तार वाले फिक्स्ड विंग ड्रोन और एक मल्टी-काप्टर ड्रोन समेत तीन अलग-अलग लक्ष्यों को एक ही समय में क्यूआरएसएएम वीएसएचओ आरएडीएस और हाई एनर्जी लेजर वेपन सिस्टम ने अलग-अलग दूरियों और ऊंचाइयों पर पूरी तरह से नष्ट कर दिया।

 

Project Kusha
Project Kusha

 

ऐसे काम करेगा इंटीग्रेटेड सिस्टम

इंटीग्रेटेड एअर डिफेंस वेपन सिस्टम के तहत सभी हथियार प्रणालियों को एक केंद्रीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र से नियंत्रित किया जाएगा। कमान और नियंत्रण केंद्र को डीआरडीओ ने विकसित किया है

जो वायु रक्षा कार्यक्रम के लिए नोडल प्रयोगशाला है। वहीं, वीएसएचओआरएडीएस और डीईडब्ल्यू को क्रमशः रिसर्च सेंटर इमारत और उच्च ऊर्जा प्रणाली और विज्ञान केंद्र ने विकसित किया है।

अग्नि की टेस्टिंग के बाद बड़ा कदम

गौरतलब है कि पिछले दिनों 5,000 से 7,500 किलोमीटर तक मार करनेवाली अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का ओडिशा के चांदीपुर में इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से सफल परीक्षण किया गया था। अग्नि-5 भारत की स्वदेशी रूप से विकसित मिसाइल है।

 

NOTE :-

अस्वीकरण : दोस्तों ओर भी अन्य जानकारी के लिये आप हमारी वेबसाइट khbree.com पर अपडेट रहें आपको Jobs & Entertainment आदि अन्य सभी जानकारी के लिए हमारी साइट पर अपडेट रहे। ओर जानकारी अच्छी लगे तो पोस्ट को शेयर ओर कमेंट जरूर करे दोस्तों व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को भी जॉइन करे। दोस्तों आप हमारे YouTube चैनल, पर भी Visit करें।

Share Button

Leave a Comment