PM Mitra Textile Park 2025 : प्रदेश के 39 हथकरघा बुनकरों को मिला संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार, पीएम मित्र (मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल) पार्क, एकीकृत बड़े पैमाने के औद्योगिक बुनियादी ढाँचे का निर्माण करके भारतीय कपड़ा उद्योग को मज़बूत करने की एक सरकारी पहल है।
PM Mitra Textile Park इन पार्कों का उद्देश्य निवेश आकर्षित करना, रोज़गार सृजन करना और संपूर्ण कपड़ा मूल्य श्रृंखला को एक ही स्थान पर स्थापित करके निर्यात क्षमता को बढ़ाना है। इन पार्कों के लिए सात स्थान तय किए गए हैं
तमिलनाडु (विरुद्धनगर)
तेलंगाना (वारंगल)
गुजरात (नवसारी)
कर्नाटक (कलबुर्गी)
मध्य प्रदेश (धार)
उत्तर प्रदेश (लखनऊ)
महाराष्ट्र (अमरावती)।
Read Also : AI Tool : चुनें अपने लिए बेहतर एआइ टूल जाने टूल्स के बारे में
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर गुरुवार को हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग की ओर से मर्चेंट्स चैंबर हाल में स्वदेशी उत्पाद बनाने वाले 39 बुनकरों को संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री, राकेश सचान ने उन्नाव- हरदोई के बीच एक हजार एकड़ में PM Mitra Textile Park की सौगात देने का वादा किया।

खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने समारोह का उद्घाटन करते हुए लोगों को हथकरघा के अधिक प्रयोग कर परंपरागत कला को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया। शाम को हुए हैंडलूम रैंप वाक में शो डायरेक्टर बंगाल के कुंतलिन दास के निर्देशन में असम के फैशन डिजाइनर दीपांकर कश्यप की मेघला चादर, मूंग सिल्क साड़ीज, बनारसी साड़ी, चंदेरी साड़ी, मुरादाबाद मेंस वेयर कुर्ता, सदरी पहनकर आठ महिला और तीन पुरुष माडल ने स्वदेशी का जलवा बिखेरा।
ये बुनकर हुए सम्मानित अंबेडकर नगर के कल्बे हसन, सुल्तानपुर की केशा, अंबेडकर नगर की शहनशाह, हाथरस के विक्रम, बीरेंद्र कुमार और राहुल माहौर, पीलीभीत के रजवी, रईस, तसमीलन, बिजनौर के शमीम, मुरादाबाद की सईदा, बिजनौर के नाकिद जेगम, बागपत के यासीन, रीना, मेरठ के मनीष, आजमगढ़ के दिलबहार, उम्मे कुलसुम, गाजीपुर के वसीम अकरम, सीतापुर के मो. शमीम, आदि को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर संत कबीर, राज्य हथकरघा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
NOTE :-
अस्वीकरण : दोस्तों ओर भी अन्य जानकारी के लिये आप हमारी वेबसाइट khbree.com पर अपडेट रहें आपको Jobs & Entertainment आदि अन्य सभी जानकारी के लिए हमारी साइट पर अपडेट रहे। ओर जानकारी अच्छी लगे तो पोस्ट को शेयर ओर कमेंट जरूर करे दोस्तों व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को भी जॉइन करे। दोस्तों आप हमारे YouTube चैनल, पर भी Visit करें।
