One Country One Election : एक देश-एक चुनाव पर शिक्षकों व श्रमिक संगठनों की भी लेंगे राय

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Me

One Country One Election 2025 : संसदीय समिति की योजना समिति अब तक कर चुकी है करीब 12 बैठकें और छह राज्यों का दौरा, जनता ली जाएगी राय

एक देश- एक चुनाव पर संसदीय समिति अब अपनी रायशुमारी को राज्यों या संविधान विशेषज्ञों तक ही सीमित नहीं रखेगी, बल्कि चुनाव से प्रभावित होने वाले सभी वर्गों को इस रायशुमारी में शामिल करेगी। समिति जल्द ही शिक्षकों व श्रमिक संगठनों, उद्योग जगत आदि से बात करेगी।

 

Read Also : QR Code Payment : खाद-बीज का भुगतान क्यूआर कोड से कर सकेंगे किसान

 

उनकी राय सुझावों में शामिल होगी। यह रायशुमारी बिंदुवार सर्वेक्षण के जरिये करायी जाएगी। समिति अब तक संविधान विशेषज्ञों के साथ करीब 12 बैठकें कर चुकी है। साथ ही हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़ सहित छह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश का दौरा कर भी चुकी है।

समिति का मानना है कि अब तक की रायशुमारी में उसे प्रस्तावित कानून को लेकर सकारात्मक सुझाव मिले हैं। समिति उद्योग जगत के साथ ही चर्चा करने की योजना पर काम कर रही है।

 

One Country One Election
One Country One Election

 

समिति का मानना है कि बार-बार के चुनावों से उद्योगों जगत पर भी प्रभाव पड़ता है, क्योंकि चुनाव के चलते उसके अधिकांश श्रमिक छुट्टी पर चले जाते है। खासकर पंचायत व नगरीय चुनावों के दौरान यह स्थिति और ज्यादा गंभीर बन जाती है।

छुट्टी पर जाने वाले श्रमिक कई महीनों तक वापस नहीं आते है। ऐसे में उद्योगों का काम-काज प्रभावित होता है। जबकि चुनावी कामकाज में शिक्षकों का उपयोग बड़ी संख्या में होता है।

 

NOTE :-

अस्वीकरण : दोस्तों ओर भी अन्य जानकारी के लिये आप हमारी वेबसाइट khbree.com पर अपडेट रहें आपको Jobs & Entertainment आदि अन्य सभी जानकारी के लिए हमारी साइट पर अपडेट रहे। ओर जानकारी अच्छी लगे तो पोस्ट को शेयर ओर कमेंट जरूर करे दोस्तों व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को भी जॉइन करे। दोस्तों आप हमारे YouTube चैनल, पर भी Visit करें।

Share Button

Leave a Comment