Sudarshan Chakra Mission : देश की पहली स्वदेशी एकीकृत वायु रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण Mission Sudarshan Chakra ओडिशा के तट पर इंटीग्रेटेड एअर डिफेंस वेपन सिस्टम ने एक साथ भेदे तीन लक्ष्य Agni 5 के सफल परीक्षण के बाद दूसरी बड़ी सफलता किसी भी तरह के हवाई हमले को विफल कर सकता है सिस्टम
भारत ने सुदर्शन चक्र प्रोजेक्ट के पहले चरण में कम व मध्यम दूरी के लिए इंटीग्रेटेड एअर डिफेंस वेपन सिस्टम का ओडिशा के तट पर पहला सफल परीक्षण किया
ऐसे काम करेगा QRSAM
इंटीग्रेटेड एअर डिफेंस वेपन सिस्टम के तहत रडार यूनिट से संभावित खतरों पर नजर रखी जाती है और उनका विश्लेषण किया जाता है। इसके बाद कमान सेंटर ज्यादा ऊंचाई से आने वाले तेज रफ्तार खतरों के लिए क्विक रिएक्शन सरफेस- टू-एअर मिसाइल (क्यूआरएसएएम) को हमले के लिए सक्रिय कर देता है।
Read Also : Sugarcane Price : गन्ना मूल्य 518 रुपये प्रति क्विंटल न होने पर किसान करेंगे आंदोलन
Sudarshan Chakra Project सुदर्शन चक्र प्रोजेक्ट
Operation Sindoor में पाकिस्तान को पस्त करने के साढ़े तीन महीने बाद भारत ने अपने सुदर्शन चक्र प्रोजेक्ट के पहले चरण में कम और मध्यम दूरी के लिए इंटीग्रेटेड एअर डिफेंस वेपन सिस्टम (आइएडीडब्ल्यूएस) का पहला सफल परीक्षण किया। स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण में जिस एअर डिफेंस सिस्टम सुदर्शन चक्र मिशन की घोषणा की थी
उसके तहत ये रक्षा प्रणाली सीमाओं से लेकर शहरों और सामरिक ठिकानों तक के लिए रक्षा कवच साबित हो सकती है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से रविवार को इंटरनेट मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में बताया कि भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) ने शनिवार को दोपहर साढ़े 12 बजे ओडिशा के तट पर आइएडीडब्ल्यूएस का सफल परीक्षण किया।

Mission Sudarshan Chakra DRDO : क्या है IADWS
क्या है आइएडीडब्ल्यूएस इंटीग्रेटेड एअर डिफेंस वेपन सिस्टम दुश्मन देश की तरफ से एकसाथ छोड़े गए कई ड्रोन हमलों के खिलाफ रक्षा कवच बनेगा और उन हमलों को नाकाम करेगा। यह प्रणाली व्यापक वायु रक्षा प्रदान करने के लिए रडार, लान्चर, टारगेटिंग और गाइडेंस सिस्टम, मिसाइल और कमांड व कंट्रोल यूनिट को एकसाथ लेकर काम करती है। आयातित प्रणालियों के विपरीत यह स्वदेशी रूप से विकसित की गई है।
D.E.W. की ये है भूमिका
हवा में दुश्मन के लड़ाकू विमान और मिसाइलों को मार गिराने के लिए लेजर बेस्ड डायरेक्टेड एनर्जी वेपन (डीईडब्ल्यू) काम आता है। ये हथियार लेजर जैसी ऊर्जा का इस्तेमाल करता है।
बहुस्तरीय वायु रक्षा प्रणाली के घटक
आइएडीडब्ल्यूएस एक बहु- स्तरीय वायु रक्षा प्रणाली है, जिसमें पूरी तरह से स्वदेशी क्विक रिएक्शन सरफेस-टू-एअर मिसाइल (क्यूआरएसएएम), एडवांस वेरी शार्ट रेंज एअर डिफेंस सिस्टम (वीएसएचओआरएडीएस) मिसाइलें और एक हाई पावर लेजर आधारित डायरेक्टेड एनर्जी वेपन (डीईडब्ल्यू) शामिल हैं।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के मुताबिक इस परीक्षण ने हमारे देश की बहुस्तरीय हवाई सुरक्षा क्षमता को कई गुना बढ़ा दिया है। यह प्रणाली दुश्मन के हवाई खतरों के खिलाफ क्षेत्रीय सुरक्षा को मजबूती देगी।
NOTE :-
अस्वीकरण : दोस्तों ओर भी अन्य जानकारी के लिये आप हमारी वेबसाइट khbree.com पर अपडेट रहें आपको Jobs & Entertainment आदि अन्य सभी जानकारी के लिए हमारी साइट पर अपडेट रहे। ओर जानकारी अच्छी लगे तो पोस्ट को शेयर ओर कमेंट जरूर करे दोस्तों व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को भी जॉइन करे। दोस्तों आप हमारे YouTube चैनल, पर भी Visit करें।
