Made in India Label Scheme : योजना के तहत क्यूआर कोड के जरिये उपभोक्ता उत्पाद के बारे में हर तरह की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, मैन्यूफैक्चरिंग प्रोत्साहन के साथ Brand India की नई पहचान के लिए उद्योग विभाग जल्द Made in India label scheme launched करने जा रहा है।
Made in India Label Yojna
मेड इन इंडिया लेबल योजना के तहत निर्माता अपने उत्पाद पर क्यूआर कोड और एक लोगो का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिसके माध्यम से देश-विदेश का कोई भी उपभोक्ता उस उत्पाद के निर्माण स्थल से लेकर, उसकी वैधता और निर्माण में इस्तेमाल आइटम की जानकारी प्राप्त कर सकेगा।
Read Also : Rojgar Mahakumbh : रोजगार महाकुंभ में 50 हजार को मिलेंगी नौकरियां
इस क्यू आर कोड और लोगों से भारतीय वस्तुओं की अपनी एक अलग पहचान बनेगी। उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग की तरफ से इस योजना को तैयार किया जा रहा है। योजना का मुख्य फोकस मैन्यूफैक्चरिंग से जुड़े आइटम की लेबलिंग करना है।
हालांकि, खेती, कृषि, मत्स्य पालन, जलीय कृषि, बागवानी से जुड़े आइटम भी इस योजना में शामिल किए जाएंगे। इस योजना पर अमल के लिए टीम होगी और योजना से जुड़ी प्रौद्योगिकी लागत, समीक्षा और निवारण तंत्र, कानूनी परामर्श विपणन, रैंडम क्वालिटी मूल्यांकन जैसे काम के लिए सरकार ने 995 करोड़ रुपए के आवंटन का प्रस्ताव रखा है।

यह आवंटन तीन साल के लिए होगा। शुरुआत में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इस योजना की शुरुआत की जाएगी। पायलट प्रोजेक्ट के लिए सेक्टर का चुनाव किया जाएगा। मैन्यूफैक्चरिंग में वैल्यू एडिशन की एक न्यूनतम सीमा निर्धारित की जाएगी, जिसके आधार पर उस वस्तु को मेड इन इंडिया का लेबल दिया जाएगा।
50 प्रतिशत तक वैल्यू एडिशन को मेड इन इंडिया का लेबल दिया जाएगा, हालांकि उद्योग परामर्श के आधार पर इसमें अपवाद भी देखा जा सकता है। प्रमाण पत्र लेने के इच्छुक उद्यमियों को मेड इन इंडिया पोर्टल पर इसके लए आवेदन करना होगा और आवश्यक दस्तावेजों और उत्पाद का विवरण देना होगा।
मेड इन इंडिया लेबल के उपयोग की अनुमति प्रदान करने से पहले आवेदन का सत्यापन और अनुमोदन किया जाएगा। प्रत्येक उत्पाद के लिए संबंधित नियामक निकायों द्वारा निर्धारित विशिष्ट गुणवत्ता और मैन्यूफैक्चरिंग मानदंड होंगे।
NOTE :-
अस्वीकरण : दोस्तों ओर भी अन्य जानकारी के लिये आप हमारी वेबसाइट khbree.com पर अपडेट रहें आपको Jobs & Entertainment आदि अन्य सभी जानकारी के लिए हमारी साइट पर अपडेट रहे। ओर जानकारी अच्छी लगे तो पोस्ट को शेयर ओर कमेंट जरूर करे दोस्तों व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को भी जॉइन करे। दोस्तों आप हमारे YouTube चैनल, पर भी Visit करें।
