|

JEE Main 2025 Exam Date Session1 Out: JEE Main 2025 परीक्षा और एडमिट कार्ड की डेट हुई जारी देखे

JEE Main 2025 Exam Date: आपको बता दे कि ऐसे उम्मीदवार जो National Testing Agency (NTA) के तरफ से JEE MAIN को लेकर होने वाली परीक्षा देने वाले है, तो उन सभी के परीक्षा का schedule जारी कर दिया गया है, NTA ने JEE MAIN के पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए परीक्षा schedule जारी कर दिया है, तो अगर आप भी इसके तहत होने वाली परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं तो आप परीक्षा का schedule कैसे चेक कर सकते है, इसकी पूरी जानकारी आपको निचे विस्तार से बताई गई है।

JEE Main 2025 Exam Date Session 1 and 2 Out:आपको बता दे कि अगर आप भी इसके तहत होने वाली परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं तो इसके लिए परीक्षा का आयोजन कब किया जायेगा, इसकी परीक्षा schedule और आप अपना एडमिट कार्ड किस प्रकार से डाउनलोड कर सकते है, इसकी पूरी जानकारी आपको निचे विस्तार से बताई गई है, इसके तहत होने वाली परीक्षा को लेकर schedule डाउनलोड करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

JEE Main 2025 Exam Date overview

Post TypeExamination Schedule
Exam NameJEE (Main)-2025 Session-1
Official Websitehttps://sssb.punjab.gov.in/
Apply ModeOnline
Exam Date22-30 January 2025

JEE Main 2025 Exam Date: Important Dates

EventsDates
Apply Start Date28-10-2024
Apply Last Date22-11-2024 upto 09 PM
City Intimation SlipFirst week of January 2025 (Tentatively)
JEEMAIN Exam Date Online22-30 January 2025
Downloading Admit Cards from the NTA website03 days before the date of the Examination
Apply ModeOnline

JEE Main 2025 Exam Date: Session 1 Exam Schedule

Date of ExamPaperShift
22, 23, 24, 28 & 29 January 2025Paper 1 (B.E/B.Tech)First shift (09:00 A.M. To 12:00 Noon) and Second Shift (3:00 P.M. to 06:00 P.M.)
30 January 2025Paper 2 A (B.Arch), Paper 2B (B.Planing) and Paper 2A & 2B (B.Arch & B.Planining both)Second Shift (03:00 P.M. to 06:30 P.M.)

JEE Main 2025 Exam Date: Session 1 January Admission Details

Course NameNTA JEE MAIN 2025 Eligibility
BE / B.Tech / B.Arch.Passed / Appearing 10+2 (Intermediate) with Physics, Chemistry, Math PCM Stream Exam in Any Recognized Board in India.

JEE Main 2025 Exam Date: Age Limit

आपको बता दें कि एनटीए जेईई मेन सत्र I जनवरी 2025 में कोई आयु सीमा नहीं है। उम्मीदवारों ने 2023, 2024 में 10 + 2 इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की है या 2025 में उपस्थित हुए हैं।

केसे करे एडमिट कार्ड डाउनलोड JEE Main 2025 Exam Date

  • एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा, वहां जाने के बाद आपको LATEST NEWS के सेक्शन में Admit Card डाउनलोड करने का लिंक मिलेगा।
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा, इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • जहाँ आपको कुछ जरूरी जानकारी डालकर Submit करना होगा, इसके बाद आपके सामने आपका Admit Card खुलकर आ जायेगा।

JEE Main 2025 Exam Date: Important Links

Home PageClick here
Check Exam ScheduleClick here
Admit Card DownloadClick here
Official WebsiteClick here

FAQ

जेईई मेन्स 2025 सत्र 1 की तारीख क्या है?

आपको बता दें कि एनटीए ने जेईई मेन 2025 सत्र 1 और 2 की परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। सत्र 1 की परीक्षा 22 से 31 जनवरी, 2025 तक आयोजित की जाएगी, जबकि सत्र 2 की परीक्षा 1 से 8 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की जाएगी। एनटीए ने जेईई मेन 2025 सत्र 1 के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है।

जी मेन्स 2 के प्रयास की तारीख क्या है?

आपको बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2025 के लिए दोनों सत्रों की परीक्षा तिथियों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। शेड्यूल के अनुसार, जेईई मेन सत्र 1 22 से 31 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा, जबकि सत्र 2 1 से 8 अप्रैल 2025 तक होगा।

जी मैं के लिए 12 वीं में कितने प्रतिशत चाहिए?

आपको बता दें कि 12वीं में 75 प्रतिशत क्राइटेरियाजनरल कैटेगरी के छात्रों को कक्षा 12वीं की परीक्षा में कम से कम 75% अंक प्राप्त करने होंगे, जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) कैटेगरी के छात्रों को 12वीं की परीक्षा लगभग 65% अंकों के पास होना जरूरी है.

क्या जेईई 2025 फॉर्म आउट हो गए हैं?

आपको बता दें कि जेईई मेन 2025 जनवरी के लिए फॉर्म 28 अक्टूबर से 22 नवंबर 2024 तक उपलब्ध रहेगा , जबकि अप्रैल सत्र के लिए फॉर्म जनवरी 2025 से भरा जा सकता है। आवेदक आधिकारिक एनटीए वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर फॉर्म ढूंढ और जमा कर सकते हैं।

जेईई एडवांस में कितने चांस मिलते हैं?

आपको बता दें कि प्राधिकरण द्वारा जेईई एडवांस्ड 2025 पात्रता मानदंड जारी किए गए थे। प्राधिकरण ने जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए प्रयासों की स्वीकार्य संख्या को दो कर दिया है। अब उम्मीदवार अधिकतम दो बार जेईई एडवांस्ड में भाग ले सकते हैं, वह भी लगातार प्रयासों में।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *