Jagran Film Festival 2025 : विश्व का सबसे बड़ा घुमंतू फिल्म फेस्टिवल जागरण फिल्म फेस्टिवल (जेएफएफ) की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। JFF के इस वर्ष का संस्करण आगामी चार सितंबर से दिल्ली में शुरू होकर 16 नवंबर को मुंबई में समाप्त होगा।
JFF 2025 समाज में फिल्म संस्कृति के विकास और उसको समृद्ध करने के लिए पिछले 15 वर्षों से देशभर के विभिन्न शहरों में जेएफएफ का आयोजन किया जा रहा है। अपने शुरुआती वर्षों से ही जेएफएफ ने एक अलग पहचान बनाई और इसके आयोजन में आर्ट आफ स्टोरीटेलिंग से लेकर देश विदेश की सिनेमा कला पर चर्चा होती है।
जाहिर है जेएफएफ में दुनियाभर की अच्छी फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जाता है। इस वर्ष के आयोजन में भी फिल्मी दुनिया के सितारे और फिल्म निर्माण से जुड़े दिग्गज अपने अनुभवों को साझा करेंगे। जेएफएफ के दौरान गुरु दत्त की जन्म शताब्दी वर्ष को ध्यान में रखकर आयोजन होंगे।
Read Also : सितंबर से शुरू करेंगे Aamir Khan अपनी फिल्म महाभारत की शूटिंग
इसके अलावा फिल्म शोले के 50 वर्ष पूरे होने का जश्न भी मनाया जाएगा। अभिनेत्री शबाना आजमी ने फिल्म इंडस्ट्री में 50 वर्ष पूरे किए हैं। वह जेएफएफ में अपनी सिनेमा यात्रा के अनुभवों को आपके साथ साझा करेंगी। इसी साल दुनिया को अलविदा कह चुकी फिल्मी हस्तियों श्याम बेनेगल, अभिनेता मनोज कुमार, निर्देशक शाजी करुण और प्रीतीश नंदी को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
जेएफएफ को इस बार प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक सुभाष घई, अभिनेत्री खुशबू सुंदर, अभिनेता आदिल हुसैन का मार्गदर्शन मिल रहा है। जेएफएफ 2025 के दौरान फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी, शिल्पा शेट्टी, अभिनेता जयदीप अहलावत, अमित साध, विनीत कुमार सिंह के अलावा निर्देशक आर. बाल्की के साथ भी दिलचस्प बातचीत होगी।
Cinema की समृद्ध विरासत का मनाते हैं उत्सव : राठौर
जेएफएफ के बारे में जागरण प्रकाशन के सीनियर वीपी, ब्रांड और स्ट्रैटेजी बसंत राठौर ने बताया कि पिछले कई वर्षों में जागरण फिल्म फेस्टिवल ने एक सांस्कृतिक आंदोलन का रूप ले लिया है। इसमें हम सिनेमा की समृद्ध विरासत का उत्सव मनाते हैं। हमें सिनेमा की शक्ति का अनुमान है

कि वह किस तरह से लोगों के दिमाग पर असर डालती है और उनको सोचने पर मजबूर करती है। जेएफएफ के इस एडीशन में भी भारतीय और वैश्विक सिनेमा की अच्छी फिल्मों का चयन करके दर्शकों तक ले जाने का प्रयास है। गौरतलब है कि इस आयोजन के प्रायोजक हैं रजनीगंधा।
Jagran Film Festival जागरण फिल्म फेस्टिवल 2025
देशभर के 14 शहरों में आयोजित होगा फिल्म फेस्टिवल, फिल्मों के प्रदर्शन के अलावा मास्टरक्लास और सितारों से होगी बातचीत
शहर : दिन : महीना
दिल्ली : 4/5/6/7 : सितंबर
कानपुर : 19/20/21 : सितंबर
लखनऊ : 19/20/21 : सितंबर
वाराणसी : 26/27/28 : सितंबर
प्रयागराज : 26/27/28 : सितंबर
मेरठ : 03/04/05 : अक्टूबर
आगरा : 03/04/05 : अक्टूबर
रांची : 10/11/12 : अक्टूबर
पटना : 10/11/12 : अक्टूबर
हिसार : 24/25/26 : अक्टूबर
लुधियाना : 24/25/26 : अक्टूबर
गोरखपुर : 31/01/02 : अक्टूबर / नवंबर
देहरादून : 31/01/02 : अक्टूबर नवंबर
मुंबई : 13/14/15/16 : नवंबर
NOTE :-
अस्वीकरण : दोस्तों ओर भी अन्य जानकारी के लिये आप हमारी वेबसाइट khbree.com पर अपडेट रहें आपको Jobs & Entertainment आदि अन्य सभी जानकारी के लिए हमारी साइट पर अपडेट रहे। ओर जानकारी अच्छी लगे तो पोस्ट को शेयर ओर कमेंट जरूर करे दोस्तों व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को भी जॉइन करे। दोस्तों आप हमारे YouTube चैनल, पर भी Visit करें।
