DTH Free Channel List 2025: आपकी टीवी में चलेंगे फ्री में नए चैनल लिस्ट जारी
आपको बता दें कि वर्तमान समय में हमारे भारत देश में करोड़ों लोगों ने अपने घर पर डीटीएच फ्री डिश को लगाया हुआ है और इसे टीवी से जोड़ा हुआ है जिसकी वजह से टीवी में बहुत सारे चैनल चलते हैं। चैनल में मनोरंजन के चैनल न्यूज़ के चैनल तथा और भी अनेक प्रकार के चैनल चलते हैं वहीं समय-समय पर नए चैनल भी डीटीएच फ्री डिश में जोड़े जाते हैं जिसकी वजह से नए चैनल के प्रोग्राम भी चलाकर देखे जा सकते हैं।
आपको बता दें कि शुरुआती समय में डीटीएच फ्री डिश में ज्यादा चैनल नहीं थे लेकिन बाद में अनेक चैनल लॉन्च किए गए और उन चैनल को डीटीएच फ्री डिश के साथ में जोड़ा गया जिसकी वजह से टीवी देखने वाले बहुत सारे व्यक्ति उन नए चैनल पर भी प्रोग्राम को देख पा रहे हैं और अभी भी नए चैनल जोड़े जाते हैं ऐसे में डीटीएच फ्री उपभोगकर्ताओं को अवश्य डीटीएच फ्री चैनल लिस्ट चेक कर लेनी चाहिए।
DTH Free Channel List 2025
आपको बता दें कि डीटीएच फ्री चैनल लिस्ट में शिक्षा के चैनल, मनोरंजन के चैनल, न्यूज़ के चैनल, कार्टून के चैनल, रेडियो के चैनल तथा इनके अलावा भी अनेक अलग-अलग प्रकार के चैनल उपलब्ध हैं। वही सबसे खास बात यह है कि अलग-अलग भाषाओं में भी चैनल उपलब्ध है जिसकी वजह से उपयोगकर्ता अपने क्षेत्र की भाषा में ही चैनल चलाकर चैनल पर चलने वाले प्रोग्राम को देख सकते हैं।
आपको बता दें कि जिनके भी पास डीटीएच फ्री डिश मौजूद है उन्हें किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना होता है क्योंकि सभी चैनल निशुल्क ही चलते हैं। डीटीएच फ्री डिश में चलने वाले चैनल काफी वर्षों से फ्री में चलाए जा रहे हैं और अभी भी फ्री में ही चलते हैं। वहीं अन्य प्रकार की डीटीएच में रिचार्ज करवाना होता है जिसके बाद ही चैनल चलते हैं। ऐसे में जो भी नागरिक अभी के समय में डीटीएच को खरीदना चाहते हैं उन्हें डीटीएच फ्री डिश को ही खरीदना चाहिए।
डीटीएच फ्री चैनल से क्या लाभ
- आपको बता दें किसी भी चैनल को चलाने के लिए किसी भी राशि को जमा नहीं करना होता है।
- डीटीएच फ्री डिश पर दिन और रात प्रोग्राम चलते हैं ऐसे में किसी भी समय अपने पसंदीदा किसी भी चैनल को चलाकर किसी भी प्रोग्राम को देखा जा सकता है।
- साथ ही अलग-अलग प्रकार के चैनल होने की वजह से सभी नागरिक अपनी पसंद के अनुसार चैनल को चलाकर चलने वाले प्रोग्राम को देख सकते हैं।
डीटीएच फ्री चैनल लिस्ट
आपको बता दें कि अलग-अलग श्रेणी के चैनल डीटीएच फ्री डिश में मौजूद है जिसमें से कुछ श्रेणियां के चैनल और उनके नाम इस प्रकार हैं :-
- आपको बता दें कि डीटीएच फ्री चैनल लिस्ट में हिंदी धारावाहिक चैनल शामिल है जिसमें डीडी नेशनल, डीडी नेशनल एचडी, दंगल, डीडी भारती, शेमारू टीवी, बिक मैजिक, दंगल टू , इंटर 10, समेत आदि अन्य और भी चैनल शामिल है।
- साथ ही मूवी चैनल लिस्ट में सोनी वाह, बिफोरयू मूवीज, बिफोरयू कड़क, मनोरंजन टीवी महा मूवी, ज़ी अनमोल सिनेमा आदि मूवी चैनल है।
- संगीत के चैनल भी डीटीएच फ्री डिश में मौजूद है जिसमें मस्ती, बिफोरयू म्यूजिक, एमटीएस बिट्स, शोबॉक्स, जिंक आदि है। हिंदी न्यूज़ चैनल में डीडी न्यूज़, ज़ी न्यूज़, आज तक, न्यूज़ 24, एबीपी न्यूज़, इंडिया टीवी, टाइम्स नाउ, भारत न्यूज़ 18, सुदर्शन न्यूज़, जीएनटी गुड न्यूज़ टुडे इस प्रकार के न्यूज़ चैनल शामिल है।
- हिंदी भक्ति के चैनल भी डीटीएच फ्री डिश में शामिल है जिसमें आस्था, संस्कार, साधना, आस्था भजन यह चार चैनल है। खेल और संसद के पांच चैनल वर्तमान समय में डीटीएच फ्री डिश में शामिल है जिसमें सांसद टीवी, स्पोर्ट्स, स्पोर्ट्स 18 खेल इस प्रकार के चैनल है।
- आपको बता दें पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश चंडीगढ़ आदि में बोली जाने वाली वाली भाषा के चैनल भी डीटीएच फ्री डिश में उपलब्ध है।
कैसे करे चेक डीटीएच फ्री चैनल लिस्ट
- सबसे पहले आप डीटीएच फ्री चैनल लिस्ट को देखने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से जिओ टीवी ऐप को मोबाइल में डाउनलोड करें।
- अब ऐप को ओपन करके जिओ की सिम वाला मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- अब मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा तो ओटीपी को ध्यान से दर्ज कर देना है।
- आपको बता दें कि ओटीपी सही होने पर ऐप में लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- इसके बाद में फ्री डिश में चलने वाले सभी चैनल आपको ऐप में देखने को मिलेंगे तो सभी चैनल को चेक कर लेना है।
- इससे तुरंत पता चल जाएगा कि आखिर में डीटीएच फ्री डिश की चैनल लिस्ट में कौन-कौन से चैनल वर्तमान समय में शामिल है।