DRDO Employee Arrested : जैसलमेर में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के विश्राम गृह के प्रबंधक के तौर पर काम कर रहा था आरोपित, सुरक्षा एजेंसियों ने सोमवार देर रात पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले डीआरडीओ कर्मी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित का नाम महेंद्र प्रसाद है वह उत्तराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाला है।
महेंद्र वर्तमान में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे जैसलमेर में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के विश्राम गृह के प्रबंधक के तौर पर काम कर रहा था। यह विश्राम गृह सामरिक दृष्टि से काफी संवेदनशील माना जाता है।
Read Also : Agniveer Army Rally Recruitment 2025 : 21 अगस्त से आठ सितंबर तक होगी अग्निवीर भर्ती रैली युवाओं को मिलेगा अग्निवीर बनने का मौका
उत्तराखंड के अल्मोड़ा निवासी महेंद्र प्रसाद जैसलमेर के चंदन मोहल्ले में स्थित डीआरडीओ गेस्ट हाउस में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। पुलिस के अनुसार, मंगलवार, 5 अगस्त 2025 को जैसलमेर इलाके में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के गेस्ट हाउस के मैनेजर को पाकिस्तान के लिए जासूसी के संदेह में गिरफ्तार किया गया है।
इसमें भारतीय सेना के अधिकारी, विशेषज्ञ और वैज्ञानिक नियमित रूप से आकर ठहरते हैं। सैन्य खोज, परीक्षण, अभ्यास और कार्रवाई को लेकर यहां बैठक होती रहती है। जैसलमेर के जिला पुलिस
अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने बताया कि आरोपित को मंगलवार को संयुक्त जांच कमेटी को सौंपा गया है। अब संयुक्त जांच कमेटी आरोपित से पूछताछ करेगी। महेंद्र वर्ष 2018 से प्रबंधक के तौर पर विश्राम गृह में कार्यरत है।

सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली थी कि महेंद्र ने कई सामरिक जानकारियां अपने मोबाइल से पाकिस्तान में भेजी थी, जिसके बदले इसको पैसे मिले थे। पिछले दिनों उसके मोबाइल पर पाकिस्तान से फोन आने के बाद से वह सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में था।
NOTE :-
अस्वीकरण : दोस्तों ओर भी अन्य जानकारी के लिये आप हमारी वेबसाइट khbree.com पर अपडेट रहें आपको Jobs & Entertainment आदि अन्य सभी जानकारी के लिए हमारी साइट पर अपडेट रहे। ओर जानकारी अच्छी लगे तो पोस्ट को शेयर ओर कमेंट जरूर करे दोस्तों व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को भी जॉइन करे। दोस्तों आप हमारे YouTube चैनल, पर भी Visit करें।
