Credit Score : क्रेडिट स्कोर मापने के तरीके में होगा बदलाव

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Me

Annual Credit Report : डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ा यूएलआइ प्लेटफार्म, इसी से होगा क्रेडिट क्षमता का आकलन रियल टाइम के आधार पर तैयार किया जाएगा क्रेडिट स्कोर लोन लेने के लिए इस्तेमाल होता है Credit Score या सिबिल अपने क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाने के सबसे तेज़ तरीकों में से एक है

अपनी क्रेडिट रिपोर्ट में गलतियों को ठीक करना, जैसे कि एक ही ऋण को एक से अधिक बार दिखाना या खातों को गलती से देर से या बकाया के रूप में वर्गीकृत करना। AnnualCreditReport.com पर सालाना अपनी रिपोर्ट की जाँच करना एक स्मार्ट विचार है।

Grameen Credit Score पर चल रहा पायलट प्रोजेक्ट

ग्रामीण इलाकों में अभी भी बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिनका कोई सिबिल स्कोर नहीं है। ऐसे में उन्हें कर्ज मिलने में दिक्कत होती है। इसे देखते हुए पिछले साल पेश हुए बजट में ग्रामीण क्रेडिट स्कोर के लिए फ्रेमवर्क तैयार करने की घोषणा की गई थी। इस पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत काम हो रहा है। जल्द ही देश भर में वित्तीय संस्थान लोन देने के लिए ग्रामीण क्रेडिट स्कोर का इस्तेमाल करेंगे।

 

Read Also : India Vs Bangladesh : भारत का बांग्लादेश दौरा एक साल के लिए स्थगित बीसीसीआइ ने कहा, बीसीबी से चर्चा कर लिया निर्णय

 

कर्ज भुगतान रिकार्ड के आधार पर तैयार होता है सिबिल

CIBIL or Credit Score एक तीन अंकों की संख्या है जो 300 से 900 के बीच होती है। यह किसी भी व्यक्ति की क्रेडिट मापने का एक तरीका है। यह दर्शाता है कि आप लोन या क्रेडिट कार्ड बकाया चुकाने में कितने विश्वसनीय हैं। सिबिल स्कोर क्रेडिट इतिहास यानी कर्ज व क्रेडिट कार्ड के भुगतान, बकाया राशि और क्रेडिट उपयोग के आधार पर तैयार किया जाता है।

NBFC बैंक व गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं

बैंक व गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं (एनबीएफसी) से लोन लेने वालों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। इसको देखते हुए अब क्रेडिट स्कोर को मापने के तरीके में बदलाव की जरूरत महसूस की जाने लगी है। इस दिशा में आरबीआइ और वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग की पहल पर कई शुरुआत भी की गई है।

हाल ही में देश के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआइ) की तरह यूनिफाइड लेंडिंग इंटरफेस (यूएलआइ) प्लेटफार्म को जोड़ा गया है, जिसकी मदद से किसी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर नहीं होने पर भी उसकी क्रेडिट क्षमता का आकलन किया जा सकेगा। वित्तीय सेवा विभाग ने केंद्र और राज्य के सभी विभागों को यूएलआइ से जुड़ने के लिए कहा है

 

Credit Score
Credit Score

 

ताकि जरूरत पड़ने पर किसी भी व्यक्ति की तमाम जानकारी हासिल की जा सके। नाबार्ड से लेकर देश के सभी कोआपरेटिव और ग्रामीण बैंकों के यूएलआइ से जुड़े होने से किसी भी व्यक्ति के कर्ज की भी जानकारी मिल सकेगी। व्यक्ति की प्रापर्टी, खेत-खलिहान जैसी तमाम जानकारी यूएलआइ के माध्यम से मिल जाएगी।

जिन किसानों ने अब तक कोई कर्ज नहीं लिया है, उनकी जमीन से लेकर उनकी फसल का ब्योरा भी आसानी से मिल सकेगा। यूएलआइ फ्रेमवर्क को ई-कामर्स और गिग वर्कर्स प्लेटफार्म भी जोड़ा जाएगा। इसका उद्देश्य छोटे-छोटे क्रेता और विक्रेता के साथ सभी गिग वर्कर्स का क्रेडिट स्कोर तैयार करना है।

आरबीआइ का मानना है कि क्रेडिट स्कोर तैयार करने के लिए 25 साल पुराने तरीके का इस्तेमाल हो रहा है। तब क्रेडिट स्कोर मापने के लिए क्रेडिट इंफार्मेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड (सिबिल) की स्थापना की गई। उसके बाद तीन अन्य कंपनियां भी क्रेडिट इंफार्मेशन कंपनी (सीआइसी) के रूप में काम कर रही है।

आरबीआइ का मानना है कि अभी किसी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर जिसे आम बोलचाल की भाषा में सिबिल भी कहते हैं, 15 दिनों में अपडेट किया जाता है। अब इसे रियल टाइम के आधार पर अपडेट करने की जरूरत है। कई बार ऐसा

भी होता है कि उपलब्ध डाटा में गलती के कारण गलत क्रेडिट स्कोर तैयार हो जाता है जिसका खामियाजा ग्राहकों को भुगतना पड़ता है। इसलिए आरबीआई अब कर्ज लेने वालों के लिए एक यूनिक पहचान संख्या की शुरुआत करने पर भी विचार कर रहा है। इसके अलावा सटीक और रियल टाइम डाटा की उपलब्धता पर जोर दिया जा रहा है।

 

NOTE :-

अस्वीकरण : यह आर्टिकल विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और अन्य उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर यह आर्टिकल लिखा गया है। इस आर्टिकल में दी गई जानकारी को पूरी तरह आधिकारिक न माना जाए। आर्टिकल से जुड़ी कोई भी निर्णय लेने से पहले पूरी जानकारी प्राप्त करें।

दोस्तों ओर भी अन्य जानकारी के लिये आप हमारी वेबसाइट khbree.com पर अपडेट रहें आपको Jobs & Entertainment आदि अन्य सभी जानकारी के लिए हमारी साइट पर अपडेट रहे। ओर जानकारी अच्छी लगे तो पोस्ट को शेयर ओर कमेंट जरूर करे दोस्तों व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को भी जॉइन करे। दोस्तों आप हमारे YouTube चैनल, पर भी Visit करें।

 

Share Button

Leave a Comment