सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर कलेक्टर की अध्यक्षता

देश की रक्षा एवं सुरक्षा के दौरान शहीद सैनिकों को स्मरण करने व उनके आश्रितों के प्रति सम्मान प्रकट करने कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में सशस्त्र सेना झंडा दिवस शुक्रवार 6 दिसम्बर को मनाया गया। विदित है कि शनिवार 7 दिसम्बर को अवकाश होने के कारण जिला प्रशासन एवं पूर्व सैनिकों की सहमति से शुक्रवार 6 दिसम्बर को सशस्त्र झंडा दिवस मनाया गया। सशस्त्र झंडा दिवस पर स्वेच्छिक दान राशि भी संग्रहीत की गई।

संग्रहीत की गई राशि से शहीद सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों के लिए अनेक कल्याणकारी कार्य किये जाते हैं। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, जिला सैनिक कल्याण संयोजक श्री आरएस टेकाम, श्री प्रदीप कुमार तेलंग, श्री शंकर कुमार, श्री अमित कुमार, एनसीसी केडेट्स एवं पूर्व सैनिक और अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।

100‍ दिवसीय निक्षय शिविर

कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में जिला टॉस्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य भारत सरकार द्वारा देश के 347 चयनित जिलों में “100 दिवसीय निक्षय शिविर” 7 दिसम्बर 2024 से प्रारंभ होगा और 25 मार्च 2025 विश्व क्षय दिवस तक आयोजित किया जायेगा। अभियान का शुभारंभ जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में 7 दिसम्बर को किया जायेगा।

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न

कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में जिला टॉस्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य भारत सरकार द्वारा देश के 347 चयनित जिलों में “100 दिवसीय निक्षय शिविर” 7 दिसम्बर 2024 से प्रारंभ होगा और 25 मार्च 2025 विश्व क्षय दिवस तक आयोजित किया जायेगा। अभियान का शुभारंभ जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में 7 दिसम्बर को किया जायेगा।

कलेक्टर श्रीमती पटले ने निर्देश दिये

आपको बता दें कलेक्टर श्रीमती पटले ने निर्देश दिये कि अभियान के दौरान जिले के संभावित क्षय रोगियों की पहचान के लिए अधिकतम खोज, जांच एवं उपचार के साथ- साथ शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का लाभ अधिक से अधिक व्यक्तियों तक पहुंचायें।

बैठक में मौजूद रहे अधिकारी

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. आशीष प्रकाश सिंह, जिला क्षय अधिकारी, सिविल सर्जन, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी और अन्य विभागों के जिला प्रमुख व सभी जनपदों के सीईओ मौजूद थे।

होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा का 78 वां स्थापना दिवस मनाया गया

कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा का 78 वां स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार 6 दिसम्बर को सम्पन्न हुआ। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीमती मृगाखी डेका भी मौजूद थी।

जवानों को प्रशस्ति पत्र किये प्रदान

कलेक्टर ने डायरेक्ट जनरल होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा श्री अरविंद कुमार के संदेश का वाचन किया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने होमगार्ड जवानों के पुत्र तथा पुत्रियों को कक्षा 10 वीं, 12 वीं एवं उच्च शिक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने पर उन्हें चेक प्रदान किये। वर्ष 2024 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी एवं जवान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Hello I'm Ramkumar Patel Editor in Chief Khbree.in Khbree.in Site is a Professional online news portal Here we will provide you only interesting content, which you will like very much.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment