CMF Phone 2 Pro Launch : सीएमएफ फोन 2 प्रो बिल्कुल अलग तरह का बजट फोन है। CMF Phone 2 Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप, बेहतर डिजाइन के साथ कई सारी सुविधाएं मिलती हैं।
CMF Phone 2 Pro : डिजाइन एवं डिस्प्ले
डायनेमिक कैमरा सेटअप और प्रत्येक लेंस के लिए अलग-अलग रिंग में डिजाइन आकर्षक लगता है। फोन में 6.77 इंच फ्लेक्सिबल पंच होल डिस्प्ले और पांडा ग्लास प्रोटेक्शन है। इसमें 120 हर्ट्ज एडाप्टिव रिफ्रेश रेट, एचडीआर 10+ सपोर्ट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
हालांकि, कार्निंग गोरिल्ला ग्लास होने पर ड्यूरेबिलिटी थोड़ी बेहतर हो सकती थी। स्क्रीन शार्प और रिस्पांसिव है, जिससे मूवी और टीवी शो देखने में सहजता रहती है।
Read Also : Iphone : अप्रैल में 76 प्रतिशत बढा अमेरिका को मेड इन इंडिया आइफोन का निर्यात
CMF Phone 2 Pro Specs : परफार्मेंस और साफ्टवेयर
परफार्मेंस और साफ्टवेयर: फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 प्रो एसओसी दिया गया है, 8 जीबी (साथ में 8 जीबी वर्चुअल) रैम और 128 जीबी या 256 जीबी स्टोरेज होने से फोन की परफार्मेंस संतोषजनक है।
यह फोन नथिंग ओएस3.2 और एंड्रायड 15 आधारित है। फोन की खास बात है कि गूगल या प्रोपराइटरी एप के अलावा अनावश्यक थर्ड पार्टी एप्स नहीं हैं। फोन में तीन साल का ओएस अपग्रेड और छह साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया गया है।

CMF Phone 2 Pro Camera : फोन कैमरा
कैमरा : इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 एमपी प्राइमरी सेंसर, आठ एमपी अल्ट्रा वाइड लेंस. और एक 50 एमपी का रेयर टेलीस्कोपिक लेंस है। प्राइमरी कैमरा शार्प और डिटेल्ड इमेज डिलीवर करता है, जिससे शानदार डे-लाइट और पोट्रेट शाट्स ले सकते हैं। सेल्फी और वीडियो ‘काल के लिए 16 एमपी का लेंस मिलता है।
CMF Phone 2 Pro Battery
सीएमएफ फोन 2 प्रो फ़ोन की बैटरी की बात करे तो इस में 33वाट फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच बैटरी दी गई है।
CMF Phone 2 Pro Price in india
CMF Phone 2 Pro Price : CMF फोन 2 प्रो की भारत में कीमत के बारे में बात करें तो इस फ़ोन में 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये और 20,999 रुपये से शुरू हो रही है।
NOTE :-
अस्वीकरण : यह आर्टिकल विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और अन्य उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर यह आर्टिकल लिखा गया है। इस आर्टिकल में दी गई जानकारी को पूरी तरह आधिकारिक न माना जाए। आर्टिकल से जुड़ी कोई भी निर्णय लेने से पहले एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
दोस्तों ओर भी अन्य जानकारी के लिये आप हमारी वेबसाइट khbree.com पर अपडेट रहें आपको Jobs & Entertainment की जानकारी के लिए हमारी साइट पर अपडेट रहे। ओर जानकारी अच्छी लगे तो पोस्ट को शेयर ओर कमेंट जरूर करे दोस्तों WhatsApp Group & Telegram Group को भी जॉइन करे। दोस्तों आप हमारे YouTube चैनल, पर भी Visit करें।
