मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविरों का हो रहा आयोजन लोगो मिलेगा योजनाओं का लाभ

राज्य सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जनकल्याण पर्व प्रदेश में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में विधायकद्वय श्री विश्वनाथ सिंह पटेल व श्री महेन्द्र नागेश ने फीता काटकर हॉकी स्टेडियम नरसिंहपुर में लगाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।

प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लगाई गई प्रदर्शनी

इसी क्रम में विधायकद्वय श्री विश्वनाथ सिंह पटेल व श्री महेन्द्र नागेश ने फीता काटकर हॉकी स्टेडियम नरसिंहपुर में लगाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। राज्य सरकार की उपलब्धियों, निर्णयों, कार्यों, अभियानों आदि प्रदर्शनी के माध्यम से अवगत कराया गया। यहां जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व नागरिकों ने संयुक्त रूप से प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, श्री सुनील कोठारी, श्री पंकज चौकसे, सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, सहायक संचालक जनसंपर्क विभाग श्री राहुल वासनिक सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख व कर्मचारी और नागरिक मौजूद थे।

MP NEWS लगातार बढ़ रही ठंड एवं शीतलहर से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को किया अलर्ट

सरकार पूर्ण रूप से जनहित के कार्य कर रही

इस अवसर पर विधायक श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार पूर्ण रूप से जनहित के कार्य कर रही है। सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, यातायात सहित अन्य क्षेत्रों में विकास का कार्य कर रही है। हर ज़िले में उप स्वास्थ्य केन्द्र, सीएम राइज स्कूल और एक्सीलेंस कॉलेज खोले गये हैं।

राज्य सरकार जनता की सुविधा के लिए कार्य कर रही

विधायक श्री नागेश ने कहा कि राज्य सरकार जनता की सुविधा के लिए कार्य कर रही है। प्रत्येक परिवार के पात्र व्यक्तियों को केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा 15 करोड़ रुपये विधायक निधि के रूप में राशि दी थी, उसे जरूरत और जनता की मांग के अनुरूप कार्यों में इन राशि का उपयोग किया जा रहा है।

जनता की शिकायतों का निराकरण

जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के समन्वय से जनता के हित में कार्य किये जा रहे हैं। राज्य सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर उन्होंने सभी को शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि सुशासन के क्षेत्र में सभी के प्रयासों से जनता की शिकायतों का निराकरण कर रहे हैं।

स्टेडियम ग्राउंड नरसिंहपुर में आयोजित

स्टेडियम ग्राउंड नरसिंहपुर में आयोजित इस प्रदर्शनी में लोक निर्माण से लोक कल्‍याण, खेल सुविधाओं का निरंतर विस्‍तार, भू-जल रिचार्ज, नगरीय विकास के बढ़े परिवर्तन, मध्‍यप्रदेश में पर्यटन का नया अध्‍याय, साइबर तहसील से आसान हुए काम, बेहतर सुशासन के कड़े कदम, गौ-संरक्षण एवं संवर्धन, सांस्‍कृतिक एवं सामाजिक अभ्‍युदय, पर्यटन बना मध्‍यप्रदेश की नई पहचान, हमारा लक्ष्‍य जनकल्‍याण, जनजाति समाज को मिल रहा सहारा।

कमजोर वर्ग को हर संभव मदद, त्‍वरित निर्णय तत्‍काल समाधान, सशक्‍त बन रही मध्‍यप्रदेश की नारी, अन्‍न दाताओं के साथ हर कदम पर सरकार, किसान कल्‍याण का पूरा हो रहा प्रण, नवकरणीय ऊर्जा उत्‍पादन में अग्रणीय मध्‍यप्रदेश, शिक्षित होती आगे बढ़ती बेटियां, स्‍कूल शिक्षा को सुदृढ़ता, गुणात्‍मक और समावेशी शिक्षा का लक्ष्‍य, प्रगति के पथ पर मध्‍यप्रदेश, बढ़ता निवेश बढ़ता मध्‍यप्रदेश पर आधारित फोटो एवं उपलब्धियों की जानकारी प्रदर्शित की गई है।

रोजगार के अवसरों का निर्माण

साथ ही प्रदर्शनी में व्‍यवसायिक कौशल पर केंद्रित शिक्षा, रोजगार के अवसरों का निर्माण, स्‍टार्टअप को प्रोत्‍साहन, आधुनिक चिकित्‍सा सेवाओं की गारंटी, मेडिसिटी, स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा के लिए संवेदनशील पहल, निवेश और रोजगार के बढ़ते अवसर, अधोसंरचना विकास और गति, औद्योगिक विकास के अभूतपूर्व विकास, जल स्‍त्रोतों के संरक्षण को समर्पित पहल, जन भागीदारी से जल संरक्षण, उद्योगों के लिए नई राहें, स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में रोजगार के अवसर, चिकित्‍सा शिक्षा को शामिल किया गया है।

मंत्री श्री सिंह 14 दिसम्बर को विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह शनिवार 14 दिसम्बर को जिले के प्रवास पर रहेंगे। मंत्री श्री सिंह विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

मंत्री करेंगे नागरिकों से सौजन्य भेंट

जारी दौरा कार्यक्रम के मुताबिक़ मंत्री श्री सिंह शनिवार 14 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे से दोपहर दो बजे तक सेवा सदन लक्ष्मी टाउनशिप गाडरवारा में पदाधिकारियों एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों से सौजन्य भेंट करेंगे।

इसके बाद दोपहर 2.30 बजे सालीचौका में श्री रामदयाल पटैल के निवास पर कार्यकर्ता के साथ बैठक लेंगे। इसके उपरांत मंत्री श्री सिंह सायं 4 बजे ग्राम पचामा में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। तदुपरांत मंत्री श्री सिंह सायं 5 ग्राम दहलवाड़ा में लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद उनका समय आरक्षित रखा गया है।

दिव्यांगों को सहायक उपकरण प्रदाय करने के लिए चिन्हांकन और परीक्षण शिविर

वयोश्री एवं एडिप योजनांतर्गत एल्मिको द्वारा दिव्यांगजनों एवं वृद्वजनों को सहायक उपकरण प्रदाय करने के लिए जिले में चिन्हांकन एवं परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ये शिविर जिले के जनपद व नगरीय निकायों में किये जा रहे हैं।

16 दिसंबर को पीजी कॉलेज ऑडीटोरियम नरसिंहपुर में आयोजित होगा

शिविरों का आयोजन जनपद पंचायत व नगरपालिका नरसिंहपुर एवं जनपद पंचायत करेली व नगरपरिषद करेली के लिए 16 दिसंबर को पीजी कॉलेज ऑडीटोरियम नरसिंहपुर में, जनपद पंचायत चॉवरपाठा व नगरपरिषद तेंदूखेड़ा के लिए 17 दिसंबर को मंगल भवन तेंदूखेड़ा में, जनपद पंचायत व नगरपरिषद चीचली, नगरपरिषद सालीचौका के लिए 18 दिसंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सालीचौका में और जनपद पंचायत व नगरपरिषद साईखेड़ा के लिए 19 दिसम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांईखेड़ा में शिविर आयोजित किये जायेंगे।

Hello I'm Ramkumar Patel Editor in Chief Khbree.in Khbree.in Site is a Professional online news portal Here we will provide you only interesting content, which you will like very much.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment