भारत ने किया Agni 5 Missile का सफल परीक्षण

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Me

Agni 5 : भारत ने बुधवार को अपनी सामरिक सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करते हुए पांच हजार किलोमीटर तक की मारक क्षमता वाली मध्यम दूरी की बैलिस्टिक Agni 5 Missile का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से किए, गए परीक्षण ने सभी परिचालन और तकनीकी मानकों को पूरा कर लिया है।

यह अपने साथ 1.5 टन परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। अग्नि 5 मिसाइल चीन के सुदूर उत्तरी भाग और यूरोप के कुछ क्षेत्रों सहित लगभग पूरे एशिया को अपनी मारक क्षमता के दायरे में ले सकती है। भारत ने पिछले साल मार्च में भी अग्नि 5 मिसाइल का परीक्षण किया था।

 

Read Also : ISRO, 75 हजार किलो का पेलोड ले जाने के लिए 40 मंजिला ऊंचे राकेट बना रहा

 

यह परीक्षण सामरिक बल कमान के तत्वावधान में किया गया। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि 5 ने परीक्षण के दौरान सभी परिचालन और तकनीकी मानकों को पूरा किया।

रक्षा सूत्रों की मानें तो इस मिसाइल को जमीन, समुद्र या पनडुब्बी से लांच किया जा सकता है। अग्नि 1 से 4 मिसाइलों की मारक क्षमता 700 किलोमीटर से 3,500 किलोमीटर तक है और इन्हें पहले ही तैनात किया जा चुका है।

 

Agni 5 Missile
Agni 5 Missile

 

पिछले महीने, भारत ने परमाणु क्षमता वाली कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों पृथ्वी-2 और अग्नि-1 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था। पृथ्वी-2 मिसाइल की मारक क्षमता लगभग 350 किलोमीटर है

यह 500 किलोग्राम तक का पेलोड ले जाने में सक्षम है। यह पारंपरिक और परमाणु दोनों तरह के हथियार ले जा सकती है।

हल्के तेजस लड़ाकू जेट संग छह उन्नत विमानों की होगी खरीद

सरकार ने भारतीय वायुसेना के लिए लगभग 85 हजार करोड़ रुपये की लागत से 97 हल्के लड़ाकू विमान तेजस लड़ाकू जेट और छह उन्नत हवाई पूर्व चेतावनी और नियंत्रण (एईडब्ल्यू एंड सी) विमानों की प्रस्तावित खरीद को मंजूरी दे दी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने दोनों खरीद परियोजनाओं को हरी झंडी दे दी है।

 

NOTE :-

अस्वीकरण : दोस्तों ओर भी अन्य जानकारी के लिये आप हमारी वेबसाइट khbree.com पर अपडेट रहें आपको Jobs & Entertainment आदि अन्य सभी जानकारी के लिए हमारी साइट पर अपडेट रहे। ओर जानकारी अच्छी लगे तो पोस्ट को शेयर ओर कमेंट जरूर करे दोस्तों व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को भी जॉइन करे। दोस्तों आप हमारे YouTube चैनल, पर भी Visit करें।

Share Button

Leave a Comment