Iphone : अप्रैल में 76 प्रतिशत बढा अमेरिका को मेड इन इंडिया आइफोन का निर्यात

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Me

Iphone : इस दौरान 30 लाख भारत निर्मित आइफोन अमेरिका भेजे गए चीन से अमेरिका को भेजे जाने वाले Iphone में 76% की गिरावट

Iphone 16 सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन

काउंटरपाइंट रिसर्च के ‘ग्लोबल हैंडसेट मॉडल सेल्स ट्रैकर’ के अनुसार 2025 की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च अवधि) में आइफोन 16 दुनिया का सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन था।

ट्रंप ने Apple के उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने की दी है धमकी

एपल के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में कहा था कि जून तिमाही में अमेरिका को भेजे जाने वाले आइफोन का अधिकांश हिस्सा भारत से आएगा। दूसरी ओर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ से आयातित सभी वस्तुओं पर 50 प्रतिशत कर लगाने की धमकी दी है, साथ ही आइफोन के अमेरिका में नहीं बनने पर एपल के उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी है। ट्रंप ने कुक को भारत में आइफोन बनाने से भी मना किया था।

 

Read Also : Operation Sindoor : आपरेशन सिंदूर से ड्रोन उद्योग को मिलेगा बढ़ावा

 

अमेरिका को Iphone निर्यात

अप्रैल में देश से अमेरिका को आइफोन निर्यात में सालाना आधार पर 76 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। मार्केट रिसर्च फर्म ओमडिया के अनुसार, अप्रैल में अमेरिका को 30 लाख ‘भारत निर्मित’ आइफोन भेजे गए। वहीं चीन से अमेरिका को भेजे जाने वाले आइफोन में 76 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई और यह केवल 9,00,000 यूनिट रह गया है।

 

Iphone
Iphone

 

यह पहली बार है जब भारत ने अमेरिकी बाजार में आइफोन की सप्लाई में चीन को पीछे छोड़ा है। इस समय अमेरिका में आइफोन की मांग प्रति तिमाही लगभग दो करोड़ है। सप्लाई चेन के अभाव में ‘मेड इन यूएस’ आइफोन की कीमत 3,500 डालर (2,98,000 रुपये से अधिक) हो सकती है।

वेडबश सिक्योरिटीज में टेक्नोलाजी रिसर्च के ग्लोबल हेड डैन इवेस ने हाल ही में कहा था कि घरेलू आइफोन उत्पादन का विचार एक ‘काल्पनिक कहानी’ है। एपल को अपनी सप्लाई चेन का केवल 10 प्रतिशत अमेरिका में शिफ्ट करने में 30 अरब डालर खर्च करने पड़ेंगे।

 

NOTE :-

अस्वीकरण : यह आर्टिकल विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और अन्य उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर यह आर्टिकल लिखा गया है। इस आर्टिकल में दी गई जानकारी को पूरी तरह आधिकारिक न माना जाए। आर्टिकल से जुड़ी कोई भी निर्णय लेने से पहले एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

दोस्तों ओर भी अन्य जानकारी के लिये आप हमारी वेबसाइट khbree.com पर अपडेट रहें आपको Jobs & Entertainment की जानकारी के लिए हमारी साइट पर अपडेट रहे। ओर जानकारी अच्छी लगे तो पोस्ट को शेयर ओर कमेंट जरूर करे दोस्तों WhatsApp Group & Telegram Group को भी जॉइन करे। दोस्तों आप हमारे YouTube चैनल, पर भी Visit करें।

 

Share Button

Leave a Comment