Weather Updates: मध्यप्रदेश के इन जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मध्य प्रदेश में शनिवार को मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिला। सुबह के समय में बादल छाए रहे, लेकिन जैसे ही दिन चढ़ा, ठंडी हवाओं के साथ मौसम का मिजाज बदलने लगा। शाम होते-होते प्रदेश के अधिकतर शहरों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई आपको बता दे कि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में ग्वालियर, रीवा और उज्जैन संभाग के कुछ जिलों में बारिश और कोहरे की संभावना जताई है।

मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज

आपको बता दें कि नए साल के पहले महीने में मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है। अगले दो दिन तक ग्वालियर-चंबल संभाग में घना से लेकर मध्यम कोहरा छाया रहेगा, जबकि भोपाल, इंदौर और उज्जैन में बादल बने रहेंगे। जनवरी के अंत तक कोहरे, शीतलहर और कोल्ड डे की स्थिति बने रहने का अनुमान है, जिससे ठंड और बढ़ने की संभावना है।

इन जिलों में गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार के लिए ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। साथ ही भोपाल और इंदौर में भी बादल छाए रह सकते हैं।

कोहरे के साथ बढ़ेगी ठंड

बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जिलों में अगले दो दिन तक घना कोहरा छाया रहेगा इसके अलावा, भोपाल और इंदौर में बादल बने रहेंगे आपको बता दे कि मौसम में बदलाव का कारण पश्चिमी विक्षोभ है, जो 18 जनवरी से सक्रिय होगा और इससे ठंडी हवाएं प्रदेश में पहुंचेंगी, जिससे ठिठुरन और बढ़ेगी।

लगातार ठंड बढ़ने की संभावना

मौसम विभाग ने बताया कि 18 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे ठंड और बढ़ जाएगी आपको बता दे कि इसके प्रभाव से 19 और 20 जनवरी को प्रदेश में ठंड का असर और भी तेज हो सकता है साथ ही इस विक्षोभ के चलते पश्चिमी मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है, जबकि पूर्वी मध्य प्रदेश में भी रात के तापमान में गिरावट हो सकती है।

घने कोहरे और बारिश का अलर्ट

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए प्रदेश के टीकमगढ़, रीवा, सतना, पन्ना, दतिया, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, छतरपुर और निवाड़ी जिलों में घने से मध्यम कोहरे, हल्की बारिश और झंझावात का अलर्ट जारी किया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *