महाकुंभ 2025: क्यों बनी साध्वी सुंदर लड़की एक्ट्रेस से साध्वी बनी महिला का जवाब हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
Mahakumbh Mela 2025 Beautiful Sadhvi Harsha Viral Video: आपको बता दे कि महाकुंभ 2025′ का आगाज हो चुका है। सोशल मीडिया पर भी महाकुंभ के रंग में रंग चुका है। ओर आपको बता दें कि साधु और संतों से लेकर महाकुंभ की भव्यता के तमाम वीडियो सामने आ रहे हैं। इनमें एक वीडियो साध्वी का है, जिनकी खूबसूरती चर्चा का विषय बन गई है। बता दें कि महाकुंभ मेला 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी (शिवरात्री) तक प्रयागराज में चलेगा।
आपको बता दें कि भव्य ‘महाकुंभ 2025’ का शुभारंभ 13 जनवरी, सोमवार के दिन हो चुका है। गंगा, यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी संगम का हिस्सा बनने के लिए न केवल भारत से, बल्कि दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। आपको बता दें कि महाकुंभ मेले में साधु-संतों की भारी भीड़ और विभिन्न अखाड़ों की भागीदारी देखी जा रही है। सोशल मीडिया पर मेले से जुड़े वीडियो लगातार साझा किए जा रहे हैं।
साध्वी को दिखाया
आपको बता दें कि हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक साध्वी को दिखाया गया है। उनकी सुंदरता को देखकर एक यूट्यूबर ने उनसे सवाल किया- आप इतनी सुंदर हैं, तो साध्वी क्यों बनीं? इस पर साध्वी ने बड़ी ही खूबसूरती से जवाब दिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इन साध्वी का नाम हर्षा है, जिनका इंस्टाग्राम हैंडल अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन चुका है।
पहले रह चुकी हैं अभिनेत्री
आपको बता दें कि साध्वी से पूछा जाता है कि आप कहां से हैं? इसके जवाब में वह बताती हैं कि मैं उत्तराखंड से आई हूं, आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हूं। और जब उनसे खूबसूरती पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- मुझे जो करना था मैंने वह छोड़कर यह वेष धारण किया है। बता दें उन्होंने साध्वी जीवन सुकून के लिए अपनाया है। वह बताती हैं कि वह 30 साल की हैं और दो साल से साध्वी के रूप में जीवन व्यतीत कर रही हैं।
आपको बता दें कि आप जब जिंदगी में बहुत कुछ कर लेते हो… आपने एक्टिंग भी कर ली, एंकरिंग भी कर ली, देश-विदेश भी घूम लिया… सब कुछ कर लिया है। उसके बाद ये रहता है कि आपको उसमें सुकून नहीं मिल रहा। बता दें कि नाम है, शौहरत है… लेकिन सुकून नहीं है। फिर जब भक्ति आपको अपनी तरफ खींचने लगती है, तब आप लोगों आदि से कटकर भगवान की शरण में, भजन-कीर्तन और मंत्रों में आकर रहना चालू कर देते हो। वह इंटरव्यू में पुष्टी करती हैं कि वह एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं। आपका यहां इंटरव्यू देख सकते हैं
आप इतनी सुंदर हैं तो साध्वी क्यों बन गई?
आपको बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर इस क्लिप को @Babymishra_ नाम की यूजर ने 12 जनवरी को पोस्ट किया।
आपको बता दें कि अपनी पोस्ट के कैप्शन में यूजर ने लिखा- महाकुंभ में आई बहुत ही खूबसूरत साध्वी। पत्रकार ने पूछा आप इतनी सुन्दर हैं तो साध्वी क्यों बनीं? वीडियो को न्यूज लिखे जाने तक 5 लाख 25 हजार से अधिक व्यूज और साढ़े सात हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
आपको बता दें कि इस पोस्ट पर यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा – सब शांति की तलाश में है। दूसरे ने लिखा – मेकअप नहीं छूट रहा। इसी तरह एक अन्य यूजर ने कमेंट किया – आईब्रो अच्छे से सेट हैं। आपको बता दें कि कुल मिलाकर अधिकतर यूजर ने साध्वी की खूबसूरती और शांति की तलाश से इतर उनके मेकअप पर कमेंट किए हैं। वैसे आपकी क्या राय है कमेंट में जरूर बताएं।