Ayodhya Ram Darbar : नए बने हिस्से समारोह के एक हफ्ते में ही जनता के लिए खुलने संभव Ayodhya Ram Darbar मंदिर परिसर में सात अन्य मंदिरों का भी निर्माण कार्य पूरा हुआ Ayodhya Ram Darbar Consecration On June 5 श्रीराम जन्मभूमि निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने कहा कि अयोध्या में प्रतिष्ठित भव्य राम मंदिर का निर्माण पांच जून को पूरा हो जाएगा। इसलिए प्रथम तल पर स्थित ‘राम दरबार’ के तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुरुआत तीन जून से शुरू हो जाएगी। समारोह अवश्य भव्य होगा लेकिन इस बार मेहमानों की सूची में केंद्र या राज्यों से वीआइपी शामिल नहीं होंगे।
Read Also : Motorola Edge 60 Stylus : मोटोरोला एज 60 स्टाइलस स्मार्टफोन भारत में कीमत, स्पेसिफिकेशन जाने पूरी जानकारी
Ayodhya Ram Darbar Pran Pratishtha राम जन्मभूमि निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने बुधवार को एक साक्षात्कार में बताया कि मंदिर के नए बने हिस्से पांच जून के समारोह के एक सप्ताह के भीतर ही जनता के लिए खोले जाने की उम्मीद है। मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार में भगवान की नई ‘मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य और मुख्य आयोजन पांच जून को ही होगा।

इसके अलावा, मंदिर परिसर में सात अन्य मंदिरों का भी निर्माण कार्य पूरा हो गया है। उन मंदिरों के लिए भी धार्मिक आयोजन. उसी दिन यानी पांच जून यानी गुरुवार को ही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रामजन्म भूमि मंदिर का निर्माण पांच जून को पूरा ही जाएगा लेकिन भगवान राम की कथा को दर्शाने वाले भित्ति चित्रों की श्रृंखला को अभी मंदिर के निचले चबूतरों की सतह पर लगाया जाना बाकी है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल 22 जनवरी को नवनिर्मित मंदिर के गर्भगृह में भगवान के बाल रूप राम लला के विग्रह की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। मिश्रा ने कहा कि मंदिर ट्रस्ट प्राण प्रतिष्ठा की अंतिम प्रक्रियाओं पर निर्णय ले रहा है।
NOTE :-
अस्वीकरण : यह आर्टिकल विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और अन्य उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर यह आर्टिकल लिखा गया है। इस आर्टिकल में दी गई जानकारी को पूरी तरह आधिकारिक न माना जाए। आर्टिकल से जुड़ी कोई भी निर्णय लेने से पहले एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
दोस्तों ओर भी अन्य जानकारी के लिये आप हमारी वेबसाइट khbree.com पर अपडेट रहें आपको Jobs & Entertainment की जानकारी के लिए हमारी साइट पर अपडेट रहे। ओर जानकारी अच्छी लगे तो पोस्ट को शेयर ओर कमेंट जरूर करे दोस्तों WhatsApp Group & Telegram Group को भी जॉइन करे। दोस्तों आप हमारे YouTube चैनल, पर भी Visit करें।
