राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री प्रहलाद पटेल

प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल नरसिंहपुर हॉकी स्टेडियम में स्व. मणिनागेन्द्र सिंह की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। 8 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक चले इस प्रतियोगिता में फाइनल मैच नरसिंहपुर और उज्जैन के बीच खेला गया, जिसमें नरसिंहपुर की टीम ने उज्जैन को 4- 3 से हराया। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

नरसिंहपुर और उज्जैन के बीच खेले गये फाइनल मैच को देखा

मंत्री श्री पटेल व अन्य अतिथियों ने विजेता एवं उप विजेता टीम, निर्णायकों, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति नीलेश काकोड़िया, विधायकद्वय श्री विश्वनाथ सिंह पटेल एवं श्री महेन्द्र नागेश, पूर्व राज्यमंत्री श्री जालम सिंह पटेल, पूर्व राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी, पूर्व विधायक श्री एनपी प्रजापति व श्री संजय शर्मा मंचासीन थे।

खिलाड़ियों को खेलता देख एक अलग ही अनुभूति मिलती

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री पटेल ने कहा कि खेल के मैदान में खिलाड़ियों को खेलता देख एक अलग ही अनुभूति मिलती है। आज नरसिंहपुर हॉकी अकादमी, खिलाड़ियों एवं निर्णायकों ने जिस बेहतरीन तरीके से कार्यक्रम को सफल बनाया है, इसके लिए सभी को बधाई। मंत्री श्री पटेल ने हॉकी स्टेडियम नरसिंहपुर के बारे में बताते हुए कहा कि इस मैदान पर उन्होंने भारत और फ्रांस के बीच खेले गये हॉकी मैच को देखा था। अच्छा खेल व खिलाड़ी समाज पैदा करता है।

कर्म करते रहे परिणाम से भयभीत नहीं होने की सीख गीता से मिलती है

एकजुटता के साथ खेलों को प्रोत्साहन देना चाहिये

सरकार सिर्फ उन्हें साधन मुहैया करा सकती है। आज इस आयोजन में सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों ने शिरकत की। यह संदेश देता है कि हमें दलीय भावना से दूर रहकर एकजुटता के साथ खेलों को प्रोत्साहन देना चाहिये। मैं अक्सर कहता हूं कि सच्चे अभिभावक की पहचान है कि जो कष्ट उन्होंने अपने जीवन में भोगे हैं, वह कष्ट उनके बच्चे न भोगें।

आज जिस खिलाड़ी भावना से खिलाड़ियों ने खेल का प्रदर्शन किया, वह वाकई काबिले तारीफ है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनायें। आज हम यह संकल्प लेकर जायें कि इस तरह के आयोजन निरंतर प्रतिवर्ष होते रहें और बेहतर से बेहतर सुविधायें खिलाड़ियों को दे सकते हैं, वह देने का प्रयास करेंगे।

विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल ने कहा कि दोनों टीमों को बधाई

विधायक श्री विश्वनाथ सिंह पटेल ने कहा कि दोनों टीमों को बधाई। एक टीम विजेता बनी है और एक उपविजेता। जो टीम जीत नहीं पाई है वह सबक लें और अपने खेल को बेहतर बनाने का प्रयास करें। एक दिन जीत अवश्य मिलेगी। पूर्व सांसद श्री कैलाश सोनी ने कहा कि इस जिले का हॉकी के प्रति समर्पण कई वर्षों से रहा है। राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम करने वाले खिलाड़ी इसी मैदान से निकले हैं। बहुत ही कम संसाधन में खेले जाने वाला यह खेल है। फाईनल मैच में जो टीम हारी है, उसे दुखी होने की जरूरत नहीं है, वे अपनी कमियों को सुधारें और उम्दा प्रदर्शन करें।

अतिथियों द्वारा किया गया खिलाड़ियों को सम्मानित

समापन कार्यक्रम में मंत्री श्री पटेल व अन्य अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ट्राफी, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्व. कृष्ण कुमार चौबे की स्मृति में सर्वश्रेष्ठ प्लेयर (सबसे कम आयु) का खिताब नरसिंहपुर के मोहित महोबिया को मिला।

स्व. हकीम मासाब की स्मृति में सर्वश्रेष्ठ गोल कीपर उज्जैन के खिलाड़ी सुदर्शन, सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर उज्जैन के कुलदीप, सर्वश्रेष्ठ फारवर्ड नरसिंहपुर के शाहिल दास, बेस्ट स्कोरल नरसिंहपुर के अमन साहू, बेस्ट सेंटर हॉफ नरसिंहपुर के सुशील को दिया गया। उप विजेता टीम उज्जैन को 21 हजार रुपये और ट्राफी व विजेता टीम नरसिंहपुर को 31 हजार रुपये की राशि व ट्राफी प्रदान की गई। कार्यक्रम के पूर्व मंत्री श्री पटेल व अन्य अतिथियों ने स्व. मणिनागेन्द्र सिंह के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किये और दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

कार्यक्रम में रही इनकी उपस्थिति

नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीरज दुबे व उपाध्यक्ष श्री अजीत ठाकुर, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री कंछेदी लाल पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवेन्द्र पटेल, श्री सुनील कोठारी, डॉ. अनंत दुबे, पूर्व नपा अध्यक्ष श्री महंत प्रीतमपुरी गोस्वामी, डॉ. संजीव चांदोरकर, श्री राजेन्द्र ठाकुर, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्रीमती मृगाखी डेका, अधिकारी- कर्मचारी, खिलाड़ी और दर्शक मौजूद थे। कार्यक्रम का आभार श्री राजकुमार चौबे द्वारा व्यक्त किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन श्री दीपक अग्निहोत्री ने किया।

Hello I'm Ramkumar Patel Editor in Chief Khbree.in Khbree.in Site is a Professional online news portal Here we will provide you only interesting content, which you will like very much.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment