राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत भार सरकार द्वारा देश के 347 चयनित जिलों में नरसिंहपुर जिले को भी शामिल किया गया है। जिले में 100 दिवसीय नि- क्षय शिविर अभियान 7 दिसम्बर से शुरू होकर आगामी 24 मार्च 2025 विश्व क्षय दिवस तक चलाया जायेगा।
100 दिवसीय नि- क्षय शिविर अभियान का शुभारंभ
100 दिवसीय नि- क्षय शिविर अभियान का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति नीलेश काकोड़िया एवं पूर्व राज्यमंत्री श्री जालम सिंह पटेल की मौजूदगी में जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में शनिवार को हुआ। इस दौरान उन्होंने नि-क्षय वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मरीजों को फूड बास्केट प्रदान किये
आपको बता दे कि कार्यक्रम में अतिथियों ने टीबी मरीजों को फूड बास्केट प्रदान किये गये। टीबी का उपचार लेकर ठीक हो चुके मरीजों को टीबी चैम्पीयन का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अधिक से अधिक जांच की जायेंगी
कार्यक्रम में बताया गया कि अभियान के तहत जिले के संभावित क्षय रोगियों की पहचान के लिए अधिक से अधिक जांच की जायेंगी। इस दौरान 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, धुम्रपान, जेल, वृद्धाश्रम, अनाथालय, रैन बसेरा, आवासीय विद्यालयों, स्लम, उद्योग या अस्थायी आवासीय श्रमिकों की टीबी की स्क्रीनिंग की जायेगी।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, सीएमएचओ डॉ. एपी सिंह, जिला क्षय अधिकारी, सिविल सर्जन, अन्य चिकित्सक व अस्पताल के कर्मचारी, टीबी चैम्पीयन और टीबी के उपचार रत मरीज मौजूद थे।
पल्स पोलियो अभियान 08 से 10 दिसंबर तक चलेगा
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में 8 से 10 दिसम्बर 2024 तक जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पालियो रोधी दवा पिलाई जायेगी। शासन द्वारा एक लाख 70 हजार 329 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य दिया गया है। इसके लिए जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुनील पटैल को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो रोधी दवा
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत पहले दिन 8 दिसम्बर को बूथ पर दवाई पिलायेगी। इसके बाद 9 एवं 10 दिसम्बर को घर- घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जायेगी। अभियान के अंतर्गत जिले में कुल 1335 टीमें गठित की गई हैं।
इनमें 2670 सदस्य, 43 मोबाइल टीम व 51 ट्राजिट टीम बनाई गई है। इसके साथ- साथ ड्यू लिस्ट के अनुसार हितग्राहियों की वर्तमान टीकाकरण की स्थिति का भी आंकलन करेगी। पूर्णत: असुरक्षित एवं आंशिक सुरक्षित बच्चों की सूची तैयार कर पोषण दिवसों में चिन्हित बच्चों का टीकाकरण भी किया जायेगा, ताकि सम्पूर्ण टीकाकरण का संकल्प पूर्ण किया जा सके।
पोलियो अभियान अंत्ययत महत्वपूर्ण
उल्लेखनीय है कि पड़ोस के देशों में पोलियो की बीमारी अभी भी विघमान है तथा माईग्रेटरी जनसंख्या के माध्यम से पोलियो का खतरा हमारे देश में भी बना हुआ है। अत: आने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान अंत्ययत महत्वपूर्ण है। इसके लिए प्रशिक्षित टीम के सदस्यगण जहॉ बूथ, बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौराहे, प्रायमरी स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों में पल्स पोलियो की दवा पिलाई जायेगी।
एक भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे
एक भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे, इसके लिए मोबाइल दल घुम्मकड़ आबादी तथा बंजारा बस्ती, ईट भट्टा, सुगर मिल, गुड़ भट्टी, निर्माणधीन, मजदूर परिवार आदि सुदूर स्थलों में जाकर बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलायेगी। स्वास्थ्य विभाग ने सभी आमजन नागरिकों से अपील की है कि वे स्वप्रेरित होकर अपने 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा जरूर पिलायें, ताकि बच्चों को सुरक्षित एवं स्वस्थ भविष्य दिला सकें। यह हम सबकी जिम्मेदारी है। अत: रविवार पोलियो दिवस पर अपने बच्चों और आसपास के बच्चों को भी पोलियो की दवा जरूर पिलायें।
कनेहरा नदी में बनाया गया 300 बोरियों का बंधान
जल संरक्षण व संवर्धन की दिशा में मप्र जनअभियान परिषद के ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खापा, नवांकुर संस्था, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति डोंगरगांव के तत्वावधान में स्थानीय लोगों की सहभागिता से जिले की ग्राम खापा के कनेहरा नदी में 300 बोरियों का बंधान बनाया गया।
जल संरक्षण व संबर्द्धन जरूरी
मप्र जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री जयनारयण शर्मा ने बताया कि यह बोरी बंधान स्वेच्छिक एवं सामूहिक व स्वाबलंबन के आधार पर जल संरक्षण व संबर्द्धन के लिए गया है। इससे नदी के बहते पानी को रोककर भूमिगत जलस्तर बढ़ाने के साथ गर्मियों में पशुओं, जीव-जंतुओं व आम लोगों को भी जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। इसके अलावा कृषि सिंचाई रकबे और भूमिगत जल में भी बढ़ोत्तरी होगी।
इस दौरान नवांकुर संस्था डोंगरगांव अध्यक्ष श्री प्रकाश लोधी व सचिव श्री मनीष रजक, परामर्शदाता श्री पलाश शर्मा, बचई समिति अध्यक्ष श्री रूप सिंह, चौराखेड़ा समिति अध्यक्ष श्री राम सिंह पटेल, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारियों व सदस्यों, नवांकुर संस्था, ग्राम जेरा, लिघारी, लवेरी मुड़िया, बचाई व समाज कार्य पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों व परामर्शदाताओं और आम नागरिकों की सामूहिक सहभागिता रही।
नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम चलाया गया
नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत जिले की शासकीय हाई स्कूल मुंगवानी में शनिवार को नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। यहां विद्यार्थियों को नशा मुक्त और लोगों को प्रेरित करने की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया।
जिला समन्वयक मप्र जनअभियान परिषद श्री जयनारायण शर्मा ने बताया कि नशा नास का द्वार है। नशा के कारण व्यक्ति को पारिवारिक, मानसिक, शारीरिक एवं आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। नशे से होने वाली बीमारी में घर परिवार की संपत्ति नष्ट हो जाती है। व्यक्ति नशे की हालत में अपराध कर बैठता है। नशे के अधिक सेवन से व्यक्ति को सोच व समझ शक्ति में कमी आती है। उन्होंने बच्चों को अपने जीवन काल में कभी भी नशा नहीं करने, अपने घर/ परिवार के सदस्यों को नशे से दूर रखने और लोगों को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रेरित किया व शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर मौजूद रहे अधिकारी
इस अवसर पर प्राचार्य, शिक्षक- शिक्षिका, विद्यार्थी, जनअभियान परिषद की नवांकुर संस्था, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति डोंगरगांव के अध्यक्ष श्री प्रकाश सिंह लोधी व सचिव श्री मनीष रजक, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति चौराखेड़ा के अध्यक्ष श्री राम सिंह, श्री रूपसिंह, श्री योगेश कतिया तथा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्शदाता मौजूद थे।