QR Code Payment 2025 : सहकारिता मंत्री ने एम-पैक्स पर क्यूआर कोड से भुगतान का किया शुभारंभ 6,800 सक्रिय समितियों पर तत्काल व्यवस्था लागू करने का दिया निर्देश, प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय बहुद्देशीय प्रारंभिक कृषि ऋण समितियों (एम-पैक्स) में अब क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान किया जा सकेगा।
शनिवार को सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक मुख्यालय में एम-पैक्स क्यूआर कोड प्रणाली का शुभारंभ किया। क्यूआर कोड व्यवस्था का सबसे अधिक लाभ पैक्स से जुड़े किसानों को होगा। वे खाद, बीज, कीटनाशक तथा अन्य वस्तुएं खरीदने के बाद एम-पैक्स को उनके मूल्य का भुगतान क्यूआर कोड के माध्यम से कर सकेंगे।
Read Also : Stock Market : शेयर बाजार में बढ़ाई जाएगी ग्रामीण हिस्सेदारी
सहकारिता मंत्री ने प्रदेश में सक्रिय 6,800 पैक्स में तत्काल क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान शुरू कराने के निर्देश दिए। इन पैक्स के माध्यम से इस समय यूरिया का वितरण किया जा रहा है। इस मौके पर सहकारिता मंत्री में पांच पैक्स के सचिवों को क्यूआर कोड प्रदान किया।
राठौर ने कहा कि क्यूआर कोड के उपयोग से किसानों को नकद भुगतान करने की दिक्कत से राहत मिलेगी। लेन-देन की प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सुगम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में यूरिया की कोई कमी नहीं है। यह भी स्वीकार किया कि कुछ समितियों में कार्मिकों की कमी है जिसकी वजह से समितियों को एक-एक दिन के अंतराल पर खोला जा रहा है।

मंडल व जिले के अन्य कार्मिकों को समितियों पर तैनात कर किसानों की मांग के मुताबिक उर्वरक का वितरण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 580 नवगठित एम-पैक्स को सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। उन्हें एक लाख रुपये मार्जिन मनी और एक लाख रुपये आधारभूत संरचना के लिए दिए जाएंगे।
पहले से गठित एम-पैक्स को भी आधारभूत जरूरतों के लिए दो लाख रुपये दिए जाएंगे।. एम-पैक्स को आधारभूत संरचना के लिए इस साल एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 1900 प्राथमिक डेरी सहकारी समितियों (पीडीसीएस) को जिला सहकारी बैंकों से जोड़ा गया है।
अच्छा कार्य करने वाली समितियों को बैंक मित्र के रूप में नियुक्त किया जाएगा। माइक्रो एटीएम की सुविधा दी जाएगी। शुभारंभ के मौके पर प्रमुख सचिव सहकारिता सौरभ बाबू, आयुक्त एवं निबंधक योगेश कुमार, यूपी कोआपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक आरके कुलश्रेष्ठ, अपर निबंधक कृषि निवेश व एमडी पीसीयू एसके गोस्वामी आदि उपस्थित थे।
NOTE :-
अस्वीकरण : दोस्तों ओर भी अन्य जानकारी के लिये आप हमारी वेबसाइट khbree.com पर अपडेट रहें आपको Jobs & Entertainment आदि अन्य सभी जानकारी के लिए हमारी साइट पर अपडेट रहे। ओर जानकारी अच्छी लगे तो पोस्ट को शेयर ओर कमेंट जरूर करे दोस्तों व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को भी जॉइन करे। दोस्तों आप हमारे YouTube चैनल, पर भी Visit करें।
