कुछ ऐसा होगा आमिर का एक्टिंग स्कूल सितंबर से शुरू करेंगे Aamir Khan अपनी (Movie Mahabharata) फिल्म महाभारत की शूटिंग, मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान से सीखने का मौका मिले, तो भला कौन नहीं सीखना चाहेगा। आमिर कई बार अपना एक्टिंग स्कूल खोलने की इच्छा भी जता चुके हैं।
अब उन्होंने बताया है कि अगर वह एक्टिंग स्कूल खोलते हैं, तो वह कैसा होगा। आमिर कहते हैं, ‘मेरा वह स्कूल गुरुकुल के दौर का होगा। कोई बड़ी बिल्डिंग नहीं होगी, बहुत से बच्चे नहीं चाहिए। दस युवा चाहिए, जो मेरे साथ मिलकर सीखेंगे।
Read Also : Lucknow Metro : चारबाग से वसंत कुंज के बीच भी दौड़ेगी लखनऊ मेट्रो
मैं उन्हें होमवर्क दूंगा किं पौराणिक कहानियां, इतिहास, फिलोसाफी, साइकोलाजी पढ़ें। यह उन्हें फिल्ममेकिंग में मदद करेगा। आज की तारीख में फिल्मों में आने का एक तरीका फिल्म स्कूल भी है, हालांकि हर किसी को फिल्म स्कूल के जरिये आना होगा, ऐसा जरूरी नहीं है।

कलाकार बनना है, तो भीतर वह बनने की भूख होनी चाहिए। जब भूख होती है, तो रास्ता मिल ही जाता है। भूख नहीं है, तो आगे नहीं जा पाएंगे। छह-सात साल की उम्र से लेकर 16-17 साल तक मैं अपने पिता की बनाई हर फिल्म की कहानी सुनता था।
जाने-अनजाने फिल्ममेकिंग की ट्रेनिंग गुरुकुल की तरह वहीं से हुई है।’ अपनी mahabharat upcoming movie आगामी फिल्म महाभारत को लेकर आगे आमिर ने कहा कि वह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। सितंबर से उस पर का शुरू करूंगा।
NOTE :-
अस्वीकरण : दोस्तों ओर भी अन्य जानकारी के लिये आप हमारी वेबसाइट khbree.com पर अपडेट रहें आपको Jobs & Entertainment आदि अन्य सभी जानकारी के लिए हमारी साइट पर अपडेट रहे। ओर जानकारी अच्छी लगे तो पोस्ट को शेयर ओर कमेंट जरूर करे दोस्तों व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को भी जॉइन करे। दोस्तों आप हमारे YouTube चैनल, पर भी Visit करें।
