AI Tool 2025 : चैटजीपीटी, जेमिनी, मेटा एआइ, ग्रोक जैसे अनेक एआइ टूल्स लोग अब खूब प्रयोग कर रहे हैं। लेकिन, किस काम के लिए कौन सा टूल सबसे उपयोगी है, यह सवाल स्वाभाविक है । कुछ ऐसे ही लोकप्रिय एआइ टूल्स की खूबियों और उनकी उपयोगिता के बारे में बता रहे हैं
कुछ नया जानने-समझने के लिए निस्संदेह आज एआइ एक बेहतर जरिया है। जिस तरह नेविगेशन एप से लेकर स्पैम फिल्टर तक, स्मार्ट होम डिवाइसेज से लेकर कस्टमर सर्विस आटोमेशन तक केवल एआइ की ही चर्चा हो रही है, उससे एआइ टूल्स को लेकर लोगों में उत्सुकता लगातार बढ़ रही है।
एआइ फाइनेंस, रिटेल, मैनुफैक्चरिंग, एजुकेशन, डाटा एनालिसिस, वर्कफ्लो सब कुछ तेजी से बदल रहा है। यह समस्या का समाधान ही नहीं दे रहा है, बल्कि अब निर्णय लेने में भी सहायक बन रहा है। लेकिन, सवाल है कि चैटजीपीटी, क्लाउड, जेमिनी, पप्र्लेक्सिटी, कोपायलट जैसे बेशुमार विकल्पों में से अपने लिए बेहतर कौन सा हो सकता है।
समझना होगा एआइ प्रोडक्टिविटी टूल्स को
यह एक तरह का साफ्टवेयर ही है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) के जरिए यूजर को अलग-अलग कार्यों में मदद करता है। यह वर्ड प्रोसेसिंग एप में आटो-कंप्लीट फीचर भी हो सकता है या फिर चैटजीपीटी या क्लाउड की तरह के जेनरेटिव एआइ प्लेटफार्म भी। इससे राइटिंग, कंटेंट क्रिएशन, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, कम्युनिकेशन, शिड्यूलिंग जैसे अनेक तरह के कार्य किए जा सकते हैं। काम कुछ भी हो, उद्देश्य एक ही है कम मेहनत में बेहतर आउटपुट लेना।
Read Also : No Nntry 2 : नो एंट्री 2 में दिलजीत ने फिर मारी एंट्री इन फिल्मों को ना कहने का पछतावा है
कैसे चुनें बेहतर AI Tool
इसे कार टेस्ट ड्राइविंग की तरह देख सकते हैं, जैसे कार का हाइवे पर परफार्मेंस कैसा है, पार्किंग में कितनी सहजता है, स्टीरियो का फंक्शन और सीट कितनी आरामदायक है आदि। इसी तरह एआइ माडल की खूबियों को मुख्य रूप से तीन स्तरों पर जांच सकते हैं- काम की जटिलता, समय की संवेदनशीलता और काम करने में सहजता ।
इसका एक आसान उपाय है कि आप एक ही प्राम्प्ट को अलग-अलग एआइ चैटबाट में टाइप करें और फिर तुलना करें कि कौन सा माडल सबसे सही और सटीक प्रतिक्रिया दे रहा है। अक्सर आसान चैट के लिए फ्री माडल्स बेहतर हो सकते हैं। वहीं एडवांस माडल प्रोसेसिंग में थोड़ा समय ले सकते हैं, लेकिन उनका रिजल्ट अपेक्षाकृत बेहतर होता है।

अगर आपको स्पोर्ट्स कार या पिकअप ट्रक में से चुनना हो तो मुश्किल होगा, क्योंकि दोनों की ही अलग-अलग कार्यों में उपयोगिता है। इसी तरह हर एआइ टूल की उपयोगिता है, अपने कार्य के तरीके और जरूरत के हिसाब से आप बेहतर टूल देख सकते हैं।
AI Tool चैट के लिए बेहतर मांडल
चैटजीपीटी 4ओ, जेमिनी फ्लैश2.5 और क्लाउड सानेट अपेक्षाकृत तीव्र और स्मार्ट एआइ टूल मानें जाते हैं। फ्री होने के कारण इनका व्यापक प्रयोग भी होता है। इनका आमतौर पर मार्केट, कंपिटेटिव एनालिसिस, फाइनेंस, फोरकास्टिंग, कंटेंट क्रिएशन और एडिटिंग के लिए बेहतर प्रयोग किया जा सकता है।
Best AI Tool काम के लिए उपयोगी एआइ टूल्स
चैटजीपीटी, जेमिनी और क्लाउड तीनों में ही गलतियों की आशंका पहले से काफी कम हुई है। हालांकि, फिर भी हैलुसिनेशन की आशंका पूरी तरह खारिज नहीं की जा सकती। इनका प्रयोग कोडिंग, लाजिक और कठिन प्रश्नों के समाधान के लिए किया जा सकता है।
चैटजीपीटी : इसका जीपीटी 4ओ माडल किसी विषय की प्रासंगिकता समझने के साथ उच्च गुणवत्ता का कंटेंट जेनरेट करता है। एडिटिंग, राइटिंग और टास्क ओरिएंटेड प्राब्लम साल्विंग में इसका प्रदर्शन बेहतर है।
गूगल जेमिनी : मल्टी मोडल क्षमताओं के कारण सबसे अलग है। गूगल के व्यापक इकोसिस्टम के चलते रियल टाइम में यह सटीक जानकारी देता है। साथ ही टेक्स्ट, कोड, इमेज और अन्य डाटा फार्मेट में इसका प्रदर्शन बेहतर है।
एंथोपिक का क्लाउड : मजबूत सुरक्षा को बरकरार रखते हुए यह माडल रीजनिंग, एथिकल डिसीजन मेकिंग आदि में विचारशील प्रतिक्रियाएं जेनरेट करता है।
अलग-अलग कार्यों में उपयोगी एआइ टूल्स
माइक्रोसाफ्ट कोपायलट : यह वर्ड, एक्सेल, टीम्स में प्रोफेशनल कार्यों के लिए बहुत उपयोगी है। इससे डाक्यूमेंट ड्राफ्टिंग, स्प्रेडशीट में डाटा: एनालिसिस जैसे कार्य किए जा सकते हैं ।
पप्लॅक्सिटी : एआइ सर्च इंजन के तौर पर यह एक्यूरेट, वेब से रियल टाइम में प्रतिक्रिया देने में बेहतर है। यह रिसर्च, फैक्ट चेकिंग के साथ विश्वसनीय स्रोतों की जानकारी के साथ समरी जेनरेट करता है।
मेटा एआइ : फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सएप पर यह कैजुअल एआइ सपोर्ट देता है। इससे आप किसी विषय पर जानकारी, सुझाव, कैप्शन या प्रतिक्रिया तैयार कर सकते हैं। यह सबसे यूजर फ्रैंडली एआइ असिस्टेंट है।
ग्रोक : यह एक्स के साथ एकीकृत है। यह मजेदार, कभी-कभी व्यंग्यात्मक प्रतिक्रियाएं देता है। यह अभी भी विकास के चरण में है। इसका पर्सनलाइज्ड चैटबाट के रूप में प्रयोग किया जा सकता है।
नोट : आप किसी भी एआइ टूल का प्रयोग करें, लेकिन ध्यान रखें एआइ की संभावित गलतियों या हैलुसिनेशन को लेकर हमेशा सतर्क रहना आवश्यक है।
NOTE :-
अस्वीकरण : दोस्तों ओर भी अन्य जानकारी के लिये आप हमारी वेबसाइट khbree.com पर अपडेट रहें आपको Jobs & Entertainment आदि अन्य सभी जानकारी के लिए हमारी साइट पर अपडेट रहे। ओर जानकारी अच्छी लगे तो पोस्ट को शेयर ओर कमेंट जरूर करे दोस्तों व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को भी जॉइन करे। दोस्तों आप हमारे YouTube चैनल, पर भी Visit करें।
