Diljit Dosanjh : साल 2005 में प्रदर्शित हुई फिल्म नो एंट्री की सीक्वल बीते कई वर्षों से चर्चा में है। कभी कलाकारों, कभी कहानी तो कभी निर्माताओं के बीच आपसी सुलह न बन पाने के कारण फिल्म की शूटिंग अभी तक नहीं शुरू हो पाई। पिछले साल निर्माता बोनी कपूर ने बताया कि वह नो एंट्री की सीक्वल को वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ की तिकड़ी के साथ बनाने जा रहे हैं।
फिल्म को लेकर तैयारियां हो ही रही थी कि इसी बीच खबरें आईं कि दिलजीत इस फिल्म से हट गए हैं। इसके बाद फिल्म फिर एक बार अटक गई थी। हालांकि, अब खबरें हैं कि नो एंट्री 2 की टीम में दिलजीत ने एक बार फिर से एंट्री कर ली है। फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार, फिलहाल नो एंट्री की सीक्वल को लेकर सारी चीजें सही ट्रैक पर हैं।
Read Also : Samsung Galaxy Z Fold 7 : फोल्डेबल फोन IP48 बैटरी 4400 mAh बैटरी के साथ जाने कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
अक्टूबर के बाद करीब एक महीने के शेड्यूल में वरुण, अर्जुन और दिलजीत के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। इस फिल्म को अलग- अलग शेड्यूल में ग्रीस, इटली और भारत में शूट किया जाना है।
No Nntry 2 Movie : कुछ निर्णय तब और भी गलत लगने लगते हैं, जब कल्पना से परे उसका परिणाम सकारात्मक होता है। ऐसा ही कुछ हुआ है, अभिनेता रितिक रोशन के साथ। वह फिल्में, जो रितिक ने करने मे मना कर दी थी, वह सुपरहिट साबित हुईं। इस बात का पछतावा रितिक को भी है।

एक समारोह में जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने किसी फिल्म के लिए ना कहा है और बाद में उन्हें उसका पछतावा रहा है? इस पर रितिक कहते हैं, ‘हां, मैंने दिल चाहता है और 3 इडियट्स फिल्मों को ना कहा था। हालांकि मुझे लगता है कि आमिर खान ही उन दोनों फिल्मों के लिए सही पसंद थे। इसे किस्मत का खेल ही कहा जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि दिल चाहता है और थ्री इडियट्स यह दोनों ही फिल्में आमिर के करियर और हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में शुमार है। खैर, इस पछतावे के बीच इस वक्त रितिक अपनी upcoming movie war 2 आगामी फिल्म वार 2 को लेकर खासे व्यस्त चल रहे हैं। 2019 में रिलीज हुई वार में एजेंट कबीर की भूमिका में वह दोबारा लौट रहे हैं।
NOTE :-
अस्वीकरण : दोस्तों ओर भी अन्य जानकारी के लिये आप हमारी वेबसाइट khbree.com पर अपडेट रहें आपको Jobs & Entertainment आदि अन्य सभी जानकारी के लिए हमारी साइट पर अपडेट रहे। ओर जानकारी अच्छी लगे तो पोस्ट को शेयर ओर कमेंट जरूर करे दोस्तों व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को भी जॉइन करे। दोस्तों आप हमारे YouTube चैनल, पर भी Visit करें।
