Global Passport Index 2025 : 59 देशों में भारतीय नागरिकों की वीजा मुक्त पहुंच वर्ष की शुरुआत में हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में भारत 85वें स्थान पर था पिछले छह महीनों में किसी भी देश की रैंकिंग में यह सबसे बड़ी वृद्धि
IANS Henley Passport Index
आइएएनएस हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के मध्य-वर्षीय अपडेट में भारत आठ स्थानों की छलांग लगाकर 77वें स्थान पर पहुंच गया है। यह उपलब्धि बेहद प्रभावशाली है, क्योंकि पिछले छह महीनों में किसी भी देश की रैंकिंग में यह सबसे बड़ी वृद्धि है। इस साल की शुरुआत में भारत 85वें स्थान पर था।
Read Also : AH-64E Apache Helicopter : बोइंग ने भारतीय सेना को सौंपे तीन एएच-64ई अपाचे हेलीकाप्टर
ब्रिटेन स्थित हेनले पासपोर्ट इंडेक्स देशों की एक वैश्विक रैंकिंग है, जो उन देशों के नागरिकों को उनके सामान्य पासपोर्ट द्वारा दी गई यात्रा स्वतंत्रता के आधार पर दी जाती है। भारतीयों के लिए आगमन पर वीजा सूची में दो और देशों के शामिल होने के साथ ही अब देश के पास 59 देशों में वीजा-मुक्त पहुंच भी हो गई है।
यह रैंकिंग उन गंतव्यों की संख्या को दर्शाती है, जहां पासपोर्ट धारक बिना पूर्व वीजा के प्रवेश कर सकते हैं। मलेशिया, इंडोनेशिया, मालदीव और थाईलैंड कुछ ऐसे देश हैं, जो भारतीय पासपोर्ट धारकों को वीजा- मुक्त प्रवेश प्रदान करते हैं। श्रीलंका, मकाऊ, म्यांमार आदि जैसे देशों में वीजा-आन-अराइवल की सुविधा है। अंतरराष्ट्रीय एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के डाटा के आधार पर यह रैंकिंग दर्शाती है
कि एशियाई देशों की पासपोर्ट शक्ति में वृद्धि हो रही है, जिसमें भारत, सऊदी अरब, यूएई और चीन जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाएं पारंपरिक शक्तियों जैसे अमेरिका और ब्रिटेन के करीब पहुंच रही हैं। यह रुझान आइएटीए के आंकड़ों में भी झलकता है, क्योंकि एशिया-प्रशांत क्षेत्र की एयरलाइनों ने 2025 के पहले पांच महीनों में 9.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ वैश्विक हवाई यात्रा वृद्धि में अग्रणी स्थान हासिल किया।

शीर्ष पर सिंगापुर बरकरार
रैंक : देश
- सिंगापुर
- जापान और दक्षिण कोरिया
- फ्रांस, जर्मनी और इटली सहित सात यूरोपीय संघ के देश
- आस्ट्रिया, बेल्जियम सहित सात देश
- न्यूजीलैंड, ग्रीस, स्विट्जरलैंड
- ब्रिटेन
- आस्ट्रेलिया, पोलेंड सहित पांच देश
- यूएई सहित तीन देश
- क्रोएशिया सहित चार देश
- अमेरिका सहित तीन देश
NOTE :-
अस्वीकरण : दोस्तों ओर भी अन्य जानकारी के लिये आप हमारी वेबसाइट khbree.com पर अपडेट रहें आपको Jobs & Entertainment आदि अन्य सभी जानकारी के लिए हमारी साइट पर अपडेट रहे। ओर जानकारी अच्छी लगे तो पोस्ट को शेयर ओर कमेंट जरूर करे दोस्तों व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को भी जॉइन करे। दोस्तों आप हमारे YouTube चैनल, पर भी Visit करें।
