Apple New CEO : मुरादाबाद के सबीह खान बने एपल के नए सीओओ  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Me

Sabih Khan Apple New CEO : बने इसी महीने के अंत में संभालेंगे पदभार, जेफ विलियम्स का लेंगे स्थान वर्ष 1966 में हुआ था जन्म 1995 में एपल कंपनी में मिली थी नियुक्ति Apple New CEO मुरादाबाद स्थित सेंट मेरी स्कूल में कक्षा पांच तक पढ़ाई की

Sabih Khan Apple COO बने

Sabih Khan Apple New CEO 2025 मुरादाबाद के सबीह खान दुनिया की नामी कंपनी एपल के नए चीफ आपरेटिंग आफिसर (सीओओ) होंगे। सिविल लाइंस में जन्मे सबीह इसी साल सेवानिवृत्त होने वाले जेफ विलियम्स की जगह संभालेंगे। सबीह का Apple कंपनी में करीब 30 साल पुराना सफर है। उन्हें ग्लोबल सप्लाई चेन, मैन्युफेक्चरिंग और सस्टेनेबिलिटी प्रोग्राम्स का मास्टरमाइंड माना जाता है।

 

Read Also :  Kanwariyas : ड्रोन से होगी कांवड़ियों की निगरानी, बंद कराए अवैध कट

 

Apple New CEO 2025

Sabih Khan का जन्म 1966 में मुरादाबाद में हुआ। उनके पिता सईद यू खान ने 1963 में मुरादाबाद के प्रतिष्ठित ब्रास कारोबारी यार मोहम्मद खान की पौत्री साजदा खान से विवाह किया था। इसके बाद पूरा परिवार मुरादाबाद में ही बस गया। सबीह खान के रिश्तेदार बताते हैं कि उन्होंने मुरादाबाद के सेंट मेरी स्कूल में कक्षा पांच तक पढ़ाई की।

 

Apple New CEO
Apple New CEO 2025

 

इसके बाद पिता सिंगापुर शिफ्ट हो गए और वहीं कारोबार शुरू किया। इसके बाद पूरा परिवार वहीं बस गया। सिंगापुर में शुरुआती शिक्षा के बाद सबीह ने अमेरिका की ही टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से इकोनामिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ड्यूल बैचलर डिग्री ली। इसके बाद रेंससेलर पालिटेक्निक इंस्टीट्यूट (आरपीआइ), न्यूयार्क से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स किया।

16 साल पहले ममेरे भाई की शादी में आए थे मुरादाबाद सिविल लाइंस स्थित बोनी एनी स्कूल के संचालक जमाल अहमद खान सबीह खान के ममेरे भाई हैं। यह परिवार उनका ननिहाल है। यहां उनका बचपन गुजरा है। करीबी बताते हैं कि सबीह बेहद सादगी पसंद, हिंदी गानों के शौकीन और संस्कारों से जुड़े व्यक्ति हैं।

ममेरे भाई की शादी में करीब 16 साल पहले सबीह मुरादाबाद आए थे। उनके दो भाई हैं। शमी खान लंदन में और सलमान खान सिंगापुर में रहते हैं। ये दोनों भी नामी कंपनियों में बड़े पदों पर हैं। सबीह की पत्नी वाशिंगटन की मूल निवासी हैं और उनके तीन बच्चे हैं।

 

NOTE :-

अस्वीकरण : दोस्तों ओर भी अन्य जानकारी के लिये आप हमारी वेबसाइट khbree.com पर अपडेट रहें आपको Jobs & Entertainment आदि अन्य सभी जानकारी के लिए हमारी साइट पर अपडेट रहे। ओर जानकारी अच्छी लगे तो पोस्ट को शेयर ओर कमेंट जरूर करे दोस्तों व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को भी जॉइन करे। दोस्तों आप हमारे YouTube चैनल, पर भी Visit करें।

Share Button

Leave a Comment