लापरवाही बरतने पर 6 पटवारियों को नोटिस व एक पटवारी निलंबित

कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने निर्देश दिये कि पटवारी राजस्व संबंधी कार्यों को बेहतर तरीके से सम्पादित करें। राजस्व महाअभियान अन्तर्गत कार्यों को प्राथमिकता पर रखें।प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही नहीं हो।राज्य शासन का यह महत्वाकांक्षी अभियान है। नागरिकों की राजस्व संबंधी समस्याओं और उनके प्रकरणों का समाधान तत्परता से करें।

पटवारी राजस्व संबंधी कार्यों को बेहतर तरीके से सम्पादित करें

कलेक्टर श्रीमती पटले ने सोमवार को जनपद पंचायत गोटेगांव में राजस्व महाअभियान 3.0 के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व न्यायालयों- आरसीएमएस में लंबित प्रकरणों, नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरूस्ती व सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण, नये राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस पर दर्ज करना नक्शे पर तरमीम आदि की गहन समीक्षा की।

कलेक्टर श्रीमती पटले ने की गोटेगांव में राजस्व महाअभियान 3.0 के कार्यों की समीक्षा

उल्लेखनीय है कि राजस्व विभाग के राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और राजस्व अभिलेख त्रुटियों को ठीक करने के लिए राजस्व महाअभियान 3.0 का आयोजन 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2024 तक चलाये जाने का निर्णय लिया गया है।

आशा अनुरूप प्रगति नहीं है

बैठक में कलेक्टर ने राजस्व महाअभियान की समीक्षा में पाया कि इसमें आशा अनुरूप प्रगति नहीं है। कार्यों में लापरवाही बरतने और हल्के पर उपस्थित नहीं होने पर 6 पटवारियों को नोटिस जारी करने के निदेश दिये हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत रीछा के पटवारी श्री आशीष ठाकुर को निलंबित करने के निर्देश दिये। वहीं कलेक्टर ने कानूनगो के कार्य में लापरवाही बरतने पर श्री महेन्द्र कुमार चंदानिया को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

नोटिस जारी करने के निर्देश दिये

बैठक में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्रीमती देवंती परते, तहसीलदार,नायब तहसीलदार,राजस्व निरीक्षक और पटवारी मौजूद थे। कार्यों में लापरवाही बरतने और हल्के पर उपस्थित नहीं होने पर 6 पटवारियों को नोटिस जारी करने के निदेश दिये हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत रीछा के पटवारी श्री आशीष ठाकुर को निलंबित करने के निर्देश दिये।

Hello I'm Ramkumar Patel Editor in Chief Khbree.in Khbree.in Site is a Professional online news portal Here we will provide you only interesting content, which you will like very much.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment